उर्ध्वपातन क्या है : परिभाषा, उदाहरण और प्रयोग - sublimation in hindi





01. उर्ध्वपातन (sublimation) क्या हैं?
उत्तर- उर्ध्वपातन एक भौतिक-रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें कोई पदार्थ अपनी ठोस अवस्था से सीधे गैस मे परिवर्तित हो जाता है, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पदार्थ की अवस्था किसी मध्यवर्ती द्रव अवस्था मे परिवर्तित नहीं होती है। 
उदाहरण- कपूर, आयोडिन, नेफ्थलीन, अमोनियम कलोराइड, एंथ्रासीन, आदि

कपूर और आयोडिन का ठोस अवस्था से सीधे वाष्प के रूप में उड़ जाना उर्ध्वपातन का एक उदाहरण है।


02. क्या उर्ध्वपातन पदार्थ का क्वथनांक होता है?
उत्तर- उर्ध्वपातन पदार्थ का क्वथनांक नहीं होता है क्योंकि ये थोड़े से हवा में रखने या थोड़े से ही तपक्रम परिवर्तन पर ठोस अवस्था से बिना द्रव में बदले गैसीय अवस्था में हो जाते हैं 

ठोस अवस्था मे पदार्थ के अणु आपस मे आकर्षण बल से बंधे रहता हैं जो गर्म होने पर आंतरिक आकर्षण बल कम होने से बिखरने लगते हैं जिससे वे द्रव में बदल जाते हैं और गर्म करने पर अनु ऊर्जा ले के पारस्परिक आकर्षण से पूर्ण मुक्त हो जाते हैं और गैस के रूप में बिखर जाते हैं तब इनका कोई रूप या आयतन स्थिर नही होता


Sublimation पदार्थ में अणुओं के बीच का आंतरिक आकर्षण बल बहुत ही कमजोर होता है जो हवा की गति या जरा से तापक्रम परिवर्तन से ऊर्जा पाकर टूट जाता है और द्रव अवस्था मे आये बिना ही गैसीय अवस्था मे बदल जाते हैं
उद्धरण के लिए - गीले कपड़ों में, थोड़ा सा पानी थोड़े देर में बिना क्वथनांक जितने तापक्रम के वाष्पीकृत हो जाता है

No comments:

Post a Comment