गूगल क्या है?
गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन चलाती है और यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और विकसित की है
01. गूगल क्या है?
उत्तर- एक सर्च इंजन
02. गूगल कहां की कंपनी है?
उत्तर- अमेरिका
03. गूगल की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर- 4 सितंबर 1998 (California - US)
04. गूगल अधिकतर पैसा केसे कमाती है?
उत्तर- विज्ञापन कार्यक्रम (Google Adsense और Google AdWords)
05. गूगल की स्थापना किसने किया था?
उत्तर- Larry Page और Sergey Brin
06. गूगल की स्थापना कहां हुई थी?
उत्तर- यूनाइटेड स्टेट्स की कैपिटल केलिफोर्निया में
07. गूगल का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका (कैलिफोर्निया)
08. भारत में गूगल के CEO वर्तमान में कौन है?
उत्तर- सुंदर पिचाई
09. गूगल की Parent Company का नाम क्या है?
उत्तर- Alphabet
10. लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, ------------- में पीएचडी के छात्र थे?
उत्तर- कैलिफ़ोर्निया
11. भारत में गूगल के CEO सुंदर पिचाई जी है जिनकी सालाना कमाई लगभग -------------- रूपये है
उत्तर- 300 से 1500 करोड़ के बीच
No comments:
Post a Comment