संवेग (Momentum) क्या होता हैं और संवेग से संबंधित कुछ प्रश्न


संवेग एक सदिश राशि है या अदिश राशि?
उत्तर- सदिश राशि (Vector Sum)

संवेग क्या होता हैं?
किसी वस्तु के द्रव्यमान व वेग के गुणनफल को संवेग (Momentum) कहते हैं
p = m x v (संवेग = द्रव्यमान × वेग)
यहाँ p = कण का रेखीय संवेग
m = कण का द्रव्यमान
v = कण का वेग 


संवेग (Momentum) के बारे में मुख्य पॉइंट –
• संवेग एक सदिश राशि है क्योंकि इसका एक परिमाण होता है और एक दिशा भी होती है।
• संवेग को अंग्रेजी के अक्षर ‘P’ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, और इसकी दिशा वेग के समान होती है।
• संवेग की SI मात्रक (MKS पद्धति) kg ms-1 होती है
• संवेग की मात्रक CGS पद्धति में ‘ग्राम-सेमी/सेकण्ड’ या ‘डाइन-सेकण्ड’ होती है

No comments:

Post a Comment