हिलियम तत्व से संबंधित प्रश्न उत्तर (question and answer related to Helium element)


हिलियम तत्व के बारे में जानकारी (Information about Helium Element)

01. हिलियम का प्रतीक (Symbol) क्या होता हैं? 
उत्तर- He

02. हिलियम का परमाणु भार (Atomic mass) कितना होता हैं? 
उत्तर- 4 U

03. हिलियम का परमाणु संख्या (Atomic Number) कितना होता हैं? 
उत्तर- 2

04. हिलियम परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electron configuration) लिखिए? 
उत्तर- 2, 2

05. हिलियम किस समूह (Group) का तत्व हैं? 
उत्तर- 18th


06. हिलियम किस आवर्त (Period) का तत्व हैं? 
उत्तर- 1st

07. हिलियम कोनसा गैस हैं? 
उत्तर- निष्क्रिय गैस या अक्रिय गैस या नोबेल गैस

08. हिलियम किस आवस्था में पाया जाता हैं? 
उत्तर- गैसीय अवस्था

09. हिलियम तत्व (Element) हैं या यौगिक (Compound)? 
उत्तर- तत्व (Element)

10. सभी तत्वों में हिलियम का क्वथनांक (Boiling Point) एवं ---------- सबसे कम है? 
गलनांक (Melting Point)


11. हिलियम शब्द ‘ग्रीक शब्द’ के किस शब्द से आया है, जिसका अर्थ सूर्य होता है? 
उत्तर- सूर्य

12. हिलियम जल में अल्प विलेय होता है, लेकिन अन्य विलायकों में ------- घुलता है? 
उत्तर- अधिक

वायुपोतों में हीलियम का प्रयोग होता है
• वायुपोतों (Airships) में हाइड्रोजन के स्थान में अब हीलियम का प्रयोग होता है 
• हाइड्रोजन के ज्वलनशील होने और वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण बनने के कारण अब हीलियम का ही उपयोग हो रहा है
• मौसम का पता लगाने के लिए बैलूनों में भी हीलियम का आज उपयोग हो रहा है
• हल्की धातुओं को जोड़ने और अन्य धातुकर्मसंबंधी उपचारों में निष्क्रिय वायुमंडल के लिए हीलियम काम में आ रहा है

No comments:

Post a Comment