मानव मस्तिष्क से संबंधित प्रश्न | Human Brain Related Questions | GK Human Brain


मानव मस्तिष्क से संबंधित प्रश्न उत्तर

01. मनुष्य के शरीर में तंत्रिका तंत्र को कितने भागों में विभाजित किया गया है? उत्तर-
उत्तर- तीन भागों में
(i) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र – मस्तिष्क और मेरुरज्जु
(ii) परिधीय तंत्रिका तंत्र – मेरु तंत्रिकाएं और कपाल तंत्रिकाएं
(iii) स्वायत्त तंत्रिका – परानुकंपी तंत्र और अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र

02. Medulla से मस्तिष्क -------- की हड्डी से जुडा होता है?
उत्तर- रीड की हड्डी

03. अग्र मस्तिष्क (Fore Brain) को कितने भागो में बाटा गया है?
उत्तर- दो भागों में (सेरीब्रम और डाइएनसिफलॉन)

04. अग्रमस्तिष्क को कितने भागों में बाँटा गया है?
उत्तर- दो भागों में (सेरिब्रम और डाएनासिफेलोन)


05. अधिकतम अनैच्छिक क्रियाओ को कोन नियंत्रित करता है?
उत्तर- Medulla

06. अनुकम्पी तंत्रिका के कार्य लिखे?
उत्तर- श्वसन दर को बढ़ाना, रक्त दाब को बढ़ाना और हृदय स्पंदन दर को बढ़ान

07. एक एक्सॉन के कोशिका द्रव्य को क्या कहते है?
उत्तर- एक्सोप्लाज्म

08. एक न्यूरॉन के ‘साइनेप्टीक नोब’ में क्या पाया जाता हैं?
उत्तर- न्यूरोट्रांसमीटर

09. एक वयस्क मनुष्य के मस्तिष्क में कुल न्यूरॉन की संख्या लगभग कितना होता हैं?
उत्तर- 86 बिलियन


10. किस जंतु के पास तंत्रिका कोशिका तो है लेकिन मस्तिष्क नही हैं?
उत्तर- हाईड्रा (hydra)

11. किसको तंत्रिका तंत्र की क्रियात्मक इकाई कहा जाता है?
उत्तर- न्यूरोन

12. किसने अनैच्छिक क्रिया की खोज की थी?
उत्तर- मार्शल हॉल ने (1837 में)

13. किसे मस्तिष्क का ‘प्रसारण केंद्र’ कहा जाता हैं?
उत्तर- थेलमस

14. केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र में सम्मिलित हैं?
उत्तर- मस्तिष्क और मेरुरज्जु (Brain and Spinal Cord)


15. कोनसा अंग मानव मस्तिष्क के पीछे भाग का हिस्सा है और यह उल्टी सपना देखना इत्यादि का नियमन केंद्र होता है?
उत्तर- पोंस

16. कौन देखने, सुनने, बोलने की प्रक्रिया, यादाश्त, कुशग्रता, भावनाओं और विचारों का स्थल हैं?
उत्तर- मस्तिष्क (Brain)

17. कौन मस्तिष्क को घेरने वाले कपाल का हिस्सा है?
उत्तर- क्रेनियम

18. कौनसी तंत्रिकोशिका मांसपेशी की गतिविधि के लिए जिम्मेदार हैं?
उत्तर- प्रेरक तंत्रिकोशिका (Motor Neuron)

19. डाइएनसिफलॉन को कितने भागो में बाटा गया है?
उत्तर- दो भागों में (थैलमस और हाइपोथैलमस)


20. तंत्रिका आवेगों का एक न्यूरॉन से दूसरे न्यूरॉन तक संचरण किसके द्वारा होता हैं?
उत्तर- साइनेप्स

21. तंत्रिका कोशिका के मुख्य भाग कोन-कोन से हैं?
उत्तर- साइटॉन, डेन्ड्रॉन, एक्सॉन

22. तंत्रिका कोशिकाएं माध्यम से सूचना का संचालन करती हैं?
उत्तर- इलेक्ट्रिक इम्पल्स

23. तंत्रिका तंत्र का संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई क्या हैं?
उत्तर- न्यूरॉन

24. तंत्रिका तंत्र संबधी अध्ययन को क्या कहा जाता हैं?
उत्तर- न्यूरोलॉजी (Neurology)


25. दो न्यूरॉन के बीच के जंक्शन को क्या कहते हैं?
उत्तर- साइनेप्स

26. ध्वनि की संवेदना मानव मस्तिष्क में लगभग कितनी देर तक रहती है?
उत्तर- 0.1 सेकंड

27. पश्च मस्तिष्क (Hind Brain) को कितने भागो में बाटा गया है?
उत्तर- तीन भागो में (सेरिबेलम, मेड्युला ओब्लान्गेटा और पोंस)

28. प्राणियों का तंत्रिका तंत्र अति विशिष्ट प्रकार की कोशिकाओ से बनता है, जिसे कहते हैं?
उत्तर- नेफ्रॉन (Nephrons)

29. प्राणी जिसमे तंत्रिका कोशिका नही पाया जाता हैं?
उत्तर- स्पोज (Sponge)


No comments:

Post a Comment