सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न (General Science Most Important Question and Answer) Set - 51


General Science Question and Answer - Set 51

01. कौन प्लाज्मोडियम परजीवी का वाहक है?
उत्तर- मच्छर

02. कौन वायुमंडल की सबसे गर्म परत है?
उत्तर- थर्मोस्फीयर

03. कौन सबसे पहले सूर्य के क्रोमोस्फीयर में खोजा जाना था?
उत्तर- हीलियम

04. कौन सा एक ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है?
उत्तर- पारा

05. कौनसा जानवर अपने पूरे जीवन में कभी पानी नहीं पीता है?
उत्तर- कंगारू चूहे


06. कौन सा पदार्थ क्लोरीन के साथ अभिक्रिया करके ब्लीचिंग पाउडर का उत्पादन करता है?
उत्तर- बिना बुझा चूना

07. कौन सा पेट्रोलियम मोम है?
उत्तर- पैराफिन मोम

08. कौन सा मिश्रण नहीं है?
उत्तर- ग्रेफाइट

09. कौन सा रंग अधिकतम उर्जा रखता है?
उत्तर- बैंगनी प्रकाश

10. कौन सी गैस ग्रीनहाउस गैस के रूप में नहीं जानी जाती है?
उत्तर- हाइड्रोजन


11. कौन सी गैस चूने के पानी को दूधिया कर देती है?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड

12. कौन से फल में विटामिन A प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
उत्तर- गाजर

13. कौनसा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है?
उत्तर- दन्तवल्क

14. कौनसा विटामिन ‘रक्त का थक्का’ बनाने में सहायक होता है?
उत्तर- विटामिन ‘के‘

15. कौनसा हार्मोन ‘लड़ो-उड़ो हार्मोन’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर- एड्रिनेलीन हार्मोन


16. क्या भारत देश BRICS का सदस्य है या नहीं?
उत्तर- हां, भारत देश BRICS का सदस्य है

17. क्यूरी किसकी इकाई है?
उत्तर- रेडियोधर्मिता

18. क्लोरोफिल एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला केलेट यौगिक है जिसमें केंद्रीय धातु है?
उत्तर- मैग्नीशियम

19. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगायी जाती है?
उत्तर- ऑक्सीसटोसिन हार्मोन

20. गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था?
उत्तर- आइजैक न्यूटन


21. चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
उत्तर- मेथेनॉइक अम्ल

22. जंग लगना एक --------------- प्रतिक्रिया है?
उत्तर- ऑक्सीकरण

23. जंग लगने पर लोहे के भार में क्या परिवर्तन होता है?
उत्तर- बढ़ जाता है

24. जब अल्फा किरणों को जिंक सल्फाइड के परदे पर डाला जाता है तब क्या होता हैं?
उत्तर- तब ये प्रतिदीप्ती उत्पन्न करती है

25. जब किसी रेडियोसक्रीय पदार्थ से अल्फा किरणों का क्षय होता है तो पदार्थ के परमाणु के नाभिक का आकार ----------- हो जाता है?
उत्तर- कम


No comments:

Post a Comment