योजना और परियोजना से संबंधित महत्पूर्ण प्रश्न 2022
November 2022 के योजना
Q. ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ में राजस्थान का कौनसा जिला शीर्ष पर रहा है? – झुंझुनू जिला
Q. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) ने किस देश में ‘ग्रीनफील्ड तेल रिफाइनरी परियोजना’ का ठेका लिया है? - मंगोलिया
Q. किस देश ने समलैंगिक कपल के लिए एक साझेदारी के लिए एक प्रमाणपत्र योजना शुरू की है? - जापान
Q. किस राज्य की ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को स्कॉच पुरस्कार दिया गया है? - पश्चिम बंगाल
Q. किस राज्य के ‘अन्नामलाई टाइगर रिज़र्व’ ने हाथी दत्तक ग्रहण योजना का अनावरण किया है? - तमिलनाडु
Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा’ योजना का अनावरण किया है? – गोवा (CM : Pramod Sawant)
Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है? – ओडिशा (CM : Naveen Patnaik)
Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 600 मेगावाट ‘कामेंग जलविद्युत परियोजना’ समर्पित किया है? - अरुणाचल प्रदेश
October 2022 के योजना
Q. 'All India Football Federation (AIFF)' ने किस राज्य में ‘फुटबाल विकास योजना’ शुरू की है? - अरुणाचल प्रदेश
Q. 'सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN)' ने किस राज्य में 75 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं को चालू करने की घोषणा की है? - उत्तर प्रदेश
Q. किस राज्य की दुआरे राशन योजना को हाईकोर्ट ने अवैध घोषित किया है? - पश्चिम बंगाल
Q. किस राज्य में एकमुश्त सम्पति कर माफ़ी योजना ‘समृद्धि’ का शुभारम्भ किया गया है? – दिल्ली में
Q. किस राज्य सरकार ने ‘हिमकैड’ नाम की एक नई योजना शुरू की है? - हिमाचल प्रदेश
Q. किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए ‘अनुकूल पर्यटन परियोजना’ शुरू की है? - केरल
Q. नागालैंड के मुख्यमंत्री ने किस योजना का शुभारंभ किया है? - सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना (मुख्यमंत्री : नेफियू रियो)
Q. पूर्वोत्तर क्षेत्र (राज्यों) के विकास के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस योजना को मंजूरी दी? - PM – DEVine (Prime Minister’s Development Initiative for North-East)
Q. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार 2021 दिया गया है? - उत्तरप्रदेश
Q. प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ पर 3400 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजना की शुरुआत की है? - उत्तराखंड
Q. भारत और कौनसा देश 'सप्त कोशी उच्च बाँध परियोजना' को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं? - नेपाल
Q. विश्व बैंक ने किस राज्य की SALT परियोजना के लिए $250 मिलियन ऋण दिया है? - आंध्रप्रदेश
Q. सरकार ने ‘आपात ऋण गांरटी योजना’ को 400 करोड़ से बढ़ाकर कितने करोड़ कर दिया है? - 1500 करोड़
September 2022 के योजना
Q. ‘सीएम उद्योग खिलाड़ी उन्नयन योजना’ किस राज्य द्वारा शुरू की गई है? - उत्तराखंड
Q. अडानी ग्रीन ने किस राज्य में '325 मेगावाट' की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की है? - मध्यप्रदेश
Q. किस देश के प्रधानमंत्री ने ‘मुजीब छात्रवृति योजना’ का एलान किया है? - बांग्लादेश
Q. किस राज्य में ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ का शुभारम्भ हुआ है? – तमिलनाडु (CM: MK Stalin)
Q. किस राज्य सरकार ने कॉलेज स्टूडेंट्स को एक हजार रुपए सहायता देने की ‘पुधुमई पेन योजना’ लॉन्च की हे? - तमिलनाडु
Q. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस राज्य के लिए नई 'तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना' को मंजूरी दी है? - कर्नाटक
Q. कौनसा राज्य अपनी स्वयं की स्वास्थ्य बीमा योजना ‘Chief Minister Comprehensive Health Insurance Scheme (CMCHIS)’ शुरू किया हें? - नागालैंड
Q. कौनसी राज्य सरकार ‘मातृभूमि योजना पोर्टल’ लांच करेगी? - उत्तरप्रदेश
Q. कौनसी राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना’ शुरू कर रही है? – छत्तीसगढ़
Q. जल संरक्षण और संचयन में 'अमृत सरोवर योजना' के तहत कौनसा राज्य पहले स्थान पर है? - उत्तर प्रदेश (इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश कुल 8462 झील के निर्माण हुए)
Q. भारत और कौनसा देश सप्त कोशी उच्च बाँध परियोजना को आगे बढ़ने के लिए सहमत हुए हैं? - नेपाल
Q. महिला फुटबॉल का विस्तार करने के लिए किसने अंडर-17 महिला लीग शुरू करने की अपनी योजना की घोषणा की? - कल्याण चौबे (भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष)
Q. सिंचाई एवं पेयजल जलापूर्ति के लिए ‘जलदा माईनर लिफ्ट योजना’ के लिए राजस्थान सरकार ने कितने करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है? - 52.30 करोड़
August 2022 के योजना
Q. ‘मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना’ किस राज्य सरकार ने शुरू की है? - मध्य प्रदेश
Q. ‘मोक्षधाम योजना’ किस राज्य में शुरू की गई है? - हिमांचल प्रदेश
Q. HPCL ने गोबर से संपीडित अपने पहली बायोगैस परियोजना को कहाँ शुरू किया है? - सांचोर (राजस्थान)
Q. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘इंडिया की उड़ान’ परियोजना शुरू की है? - गूगल
Q. किस देश के राष्ट्रपति ने ‘विश्व शांति आयोग’ के गठन की योजना बनाई है? - मेक्सिको
Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘अम्मा और वात्सल्य योजना’ को शुभारम्भ किया है? - सिक्किम
Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बुनकरों के लिए ‘नेथन्ना बीमा योजना’ शुरू की है? - तेलंगाना
Q. किस राज्य ने ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति योजना’ का शुभारम्भ किया है? - कर्नाटक
Q. किस राज्य ने Chief Minister Equal Education Relief, Assistance and Grant (Cheerag) योजना शुरू की है? - हरियाणा
Q. किस राज्य ने आंगनवाड़ी बच्चों के लिए ‘अंडा और दूध योजना’ शुरू की है? - केरल
Q. किस राज्य में ‘ग्राम रक्षा गार्ड योजना 2022’ लागू हुई है? - जम्मू कश्मीर
Q. किस राज्य सरकार ने ‘पंचामृत योजना’ शुरू की है? - उत्तर प्रदेश
Q. किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ शुरू की है? - राजस्थान
Q. किस राज्य सरकार ने ‘विद्या रथ स्कूल ऑन व्हील्स’ परियोजना शुरू की है? - असम
Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)’ को किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी है? - 2024
Q. गाय गोद लेने के लिए ‘पुण्यकोटि दत्तू योजना’ को शुरू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है? - कर्नाटक
Q. वित्त मंत्री निर्मला सितारमन ने मुख्यमंत्री सूक्ष्म वित्त योजना को किस राज्य में शुरू किया है? - नागालैंड
Q. सरकार ने किस राज्य की आर्थिक स्थिति सुधार के लिए ‘परवाज योजना’ शुरू की है? - जम्मू कश्मीर
July 2022 के योजना
Q. ‘नारी को नमन’ योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई है? - हिमाचल प्रदेश
Q. ‘प्रधानमंत्री वय वंदना योजना’ का लाभ किस नागरिक को मिलेगा? - वरिष्ठ नागरिक
No comments:
Post a Comment