यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से संबंधित प्रश्न | Rishi Sunak, Prime Minister of the UK


यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से संबंधित प्रश्न

01. ब्रिटेन के पहले भारतवंशी प्रधानमंत्री कोन बने हें?
उत्तर- ऋषि सुनक

02. ऋषि सुनक का जन्म कब हुआ था?
उत्तर- 12 मई 1980 (आयु 42) में

03. ऋषि सुनक का जन्म कहा हुआ था?
उत्तर- इंग्लैंड के साउथैम्प्टन नामक शहर में

04. लिज ट्रस्ट को इस्तीरफा देना के बाद कोन नये भारतवंशी प्रधानमंत्री कोन बने हें?
उत्तर- ऋषि सुनक

05. ऋषि सुनक के माता पिता किस मूल के थे?
उत्तर- भारतीय


06. ऋषि सुनक के माता पिता पहले कहा रहते थे?
उत्तर- अफ्रीका में

07. ऋषि सुनक किस पार्टी से है?
उत्तर- कंजर्वेटिव पार्टी

08. ऋषि सुनक किस परिवार से थे?
उत्तर- सुनार

09. ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब के --------- के रहने वाले थे?
उत्तर- गुजरांवाला

10. कब सुनक का परिवार ब्रिटेन पहुंचा था?
उत्तर- 1960 में


11. ऋषि सुनक कब पहली बार सांसद चुने गए थे?
उत्तर- 2015 में

No comments:

Post a Comment