ज्वालामुखी से संबंधित 100+ नये और पुराने प्रश्न | Volcano GK Questions


ज्वालामुखी (Volcanoes) क्या ज्वालामुखी हैं?
भूपटल पर होने वाली आकस्मिक घटना है जो एक छिद्र या दरार के रूप में विस्फोट के द्वारा पृथ्वी के आंतरिक भाग से लावा, ज्वालामुखी गैसे, राख,कंकड़ और ठोस पदार्थ बाहर निकलते हैं

ज्वालामुखी से संबंधित नये और पुराने प्रश्न

01. ऐसे ज्वालामुखी जिनके मुख से सदैव धूल, धुँआ, लावा आदि निकलता रहता है, कहलाता है? – सक्रिय ज्वालामुखी

02. ऐसे ज्वालामुखी जिनमें उद्गार होने की संभावना नहीं होती कहलाते हैं? – मृत ज्वालामुखी

03. ऐसे ज्वालामुखी जिनमें निकट भविष्य में उद्गार नहीं हुआ है परंतु कभी भी हो सकता है, कहलाते हैं? – प्रसुप्त/शांत ज्वालामुखी

04. लावा किसे कहते हैं? – जब भूगर्भ का मेग्मा सतह पर बहने लगता है, तो उसे लावा कहा जाता है लावा एक तरल पदार्थ है

05. ‘ओजस डेल सालाडो’ सक्रिय ज्वालामुखी कहा स्थित है? – एंडीज पर्वतमाला में अर्जेंटीना चिली देश की सीमा पर


06. ‘पेले अश्रु (Pale’s Tear)' की उत्पत्ति कब होती है? – ज्वालामुखी उद्गार के समय

07. 13 नवंबर 1985 को 'नेवाडो डेल रुइज ज्वालामुखी' सक्रिय होने पर कौनसा नगर नष्टि हो गया था? – आरमोरी शहर (कोलंबिया)

08. अग्नि वलय (Circle of Fire) किसे कहा जाता है? – प्रशान्त परिमेखला

09. अधिसिलिक लावा (Acid Lava) के जमने से कोनसी शैल बनती है? – ग्रेनाइट शैल

10. अमेरिका के किस राज्य में क्रेटर में जल भरने से क्रेटर झील बन गई है? – ओरेगन

11. अराशत ज्वावलामुखी किस देश में स्थित है? – आर्मेनिया

12. अलतुर्ग ज्वावलामुखी किस देश में स्थित है? – जार्जिया

13. अल्पसिलिक लावा (Basic Lava) के जमने से -------- चट्टानों का निर्माण होता? – बेसाल्ट चट्टाने

14. ईरान का कोह-सुल्तान व देमबेन्दा तथा म्यांमार का पोपा कैसे ज्वालामुखी है? – मृत अथवा निर्वापित

15. उत्थित भू-आकार तथा निमज्जित भू-आकार किसके उदाहरण है? – बहिर्वर्ती स्थललाकृतियाँ

16. उद्गार के आधार पर ज्वालामुखी का वर्गीकरण 1908 में किसने किया? – लैक्रोई

17. एयर बस ज्वाखलामुखी कहाँ स्थित है? – अंटार्कटिका महाद्वीप

18. ऐसे ज्वालामुखी जो वर्तमान समय में शान्त हैं लेकिन भविष्य में उसके उद्गार को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता ------------- कहलाते हैं? - सुसुप्त ज्वालामुखी

19. कटमई ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – अलास्का

20. काल्डेजरा संबंधित है? – ज्वालामुखी से


21. किलाऊआ (Kilauea) पृथ्वी पर सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है, यह अमेरिका के ---------- में स्थित है, इस ज्वालामुखी में हाल ही में विस्फोट शुरू हुआ? -  हवाई द्वीप

22. किलिमंजारो ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – तंजानिया

23. किस ग्रह में सर्वाधिक ज्वालामुखी पाई जाती है? - शुक्र ग्रह में

24. किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ (Light House of the Mediteraanean sea) कहा जाता है? - स्ट्राम्बोली

25. किस ज्वालामुखी में अकसर उद्गार होती है? – जाग्रत ज्वालामुखी

26. किस ज्वालामुखी में बेसाल्ट् की अपेक्षा अधिक ठंडे व श्यान लावा उद्गार होते हैं? – मिश्रित ज्वा्लामुखी

27. किस देश के ‘सकुराजिमा ज्वालामुखी’ में लगातार तीन दिन तक विस्फोट हुआ है? - जापान

28. किस प्रकार के ज्वालामुखी की आकृति 'गोभी के फूल' जैसी होती है? - स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी

29. किस प्रकार के लावा में सिलिका की मात्रा कम होती है? – एंड्रेसाइटी लावा

30. किस महाद्वीप में ज्वालामुखी नहीं पाए जाते है? - आस्ट्रेलिया

31. किसे 'प्रकृति का सुरक्षा वाल्व' कहा जाता है? - ज्वालामुखी

32. कोटोपैक्सी ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – इक्वाडोर (एंडीज पर्वतमाला में)

33. कोटोपैक्सी विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है, यह वर्तमान में सक्रिय अवस्था में है, इसकी ऊँचाई 5897 मीटर है? - इक्वाडोर में स्थित है

34. कोलम्बिया (दक्षिण अमेरिका) में नेवादो डेल रूईज ज्वालामुखी कितने वर्ष तक शांत रहने पर फिर सक्रिय हुआ? – 390 वर्ष

35. कौनसा ज्वालामुखी पर्वत का उदाहरण नहीं है? - माउण्ट ब्लैक

36. कौनसा ज्वालामुखी पर्वत का उदाहरण नहीं है? - माउण्ट-ब्लैक

37. कौनसी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से सम्बन्धित नहीं है? - गेसर

38. कौनसी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से सम्बन्धित नहीं है? - गेसर

39. क्राकाटोआ ज्वा्लामुखी किस देश में स्थित है? – इंडोनेशिया

40. क्रेटर (ज्वा‍लामुखी छिद्र) मुख्यत: किस आकृति के होते हैं? – शंक्वाशकार


41. ज्वलामुखी की सक्रियता अधिक पायी जाती है? – जापान में

42. ज्वलामुखी के मुख को क्या कहते है? – क्रेटर

43. ज्वलामुखी पर्वत ‘माउंट सेंट हेल्स’ कहाँ स्थित है? - संयुक्त राज्य अमरीका

44. ज्वलामुखी में मुख्य गैसें निकलती हैं? – जल वाष्प (60% से अधिक), कार्बन डाइआक्साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन

45. ज्वालामुखी से निकलने वाला मैग्मा धरातल को पहुंचकर जम जाता है तो उसे क्या कहते हैं? – लावा

46. ज्वालामुखी से निकलने वाले प्रमुख पायरोक्लास्टिक पदार्थ है? – राख (Ash), लेपिली (Lapilli), नुकीले खंड (Block) और गोल बम (Bombs)

47. ज्वालामुखी से निस्तृत पदार्थ है? – गैसीय पदार्थ, तरल पदार्थ (लावा), ठोस पदार्थ

48. ज्वालामुखी से निस्तृत होने वाले गैसो में किसकी मात्रा अधिक होती है? – जल वाष्प (60% से अधिक)

49. ज्वालामुखी से लावा के अतिरिक्त शैलों तथा खनिजों के टुकड़े बाहर आते हैं, उन्हें क्या कहते हैं? - पाइरोक्लास्ट या पायरोक्लास्टिक पदार्थ

50. डाइक क्या है? - जब मैग्मा किसी लम्बवत दरार में जमता है तो डाइक (Dyke) कहलाता है

51. दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी कोटोपेक्शी किस महाद्वीप में है? - दक्षिणी अमेरिका

52. देमवन्द ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – ईरान

53. धंसाव या अन्य कारण से हुआ ज्वालामुखी का अत्यधिक विस्तार क्या कहलाता है? – काल्डेलरा

54. पाइरोक्लास्ट के निक्षेप को कहते हैं? – ट्रेफा

55. पायरोक्लास्टिक क्या होता है? – तप्तो शैल के टुकडे और लावा

56. पृथ्वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल कहलाता है? – मैग्मा

57. पेले के बाल (Pale’s hair) का संबंध किस प्रकार के ज्वालामुखी से है? – हवाई तुल्यं ज्वालामुखी

58. प्रशांत महासागर चारों तरफ स्थित ज्वालामुखी की पेटी को क्या कहा जाता है? – अग्नि श्रृंखला

59. फौसा मैग्ना क्या है? - एक प्रकार का ज्वालामुखी

60. फ्यूजीयामा ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – जापान

61. बेसाल्ट प्रवाह के अलावा सबसे विशाल ज्वालामुखी कौनसा है? – शोल्डर ज्वलामुखी

62. बेसाल्ट प्रवाह क्षेत्र का हिस्सा कौनसा है? – दक्कन ट्रैप

63. भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ है? - बैरन द्वीप (अंडमान निकोबार)


64. भारत में स्थित ‘नारकोंडम’ किस प्रकार के ज्वालामुखी का उदाहरण है? – प्रसुप्त ज्वालामुखी

65. भूकंप आने का प्राकृतिक कारण कौनसा हैं? - ज्वालामुखी विस्फोट

66. भूकंप उद्गार से निकलने वाले झाग हल्के चमकदार और क्षिद्र युक्त चट्टान के रूप में जमा होने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं? – झोवा या प्यूमिस

67. मा. रेनियर ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – अमेरिका

68. माउंट एटना ज्वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है? – सिसिली द्वीप

69. माउंट रेजल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – कनाडा

70. मृत ज्वलामुखी किलिमंजारों किस देश में स्थित है? – तंजानिया देश में

71. मेरु ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – केन्या

72. मोनालोआ ज्वालामुखी किसका उदाहरण है? – प्रसुप्त ज्वालामुखी का

73. लाके ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – आइसलैंड

74. लिपारी द्वीप के स्ट्रांबोली एवं इटली के एटना ज्वालामुखी किस प्रकार के है? - सक्रिय व जाग्रत ज्वालामुखी

75. विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित ‘शांत ज्वालामुखी’ कौन सा है? – एकांकागुआ (दक्षिण अमेरिका)

76. विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है? – ओजस डेल सालाडो (ऊंचाई 6885 मी.)

77. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वलामुखी है? – किलायू (हवाई द्वीप)

78. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी द्वीप समूह कौन सा है? – फिलिपींस द्वीप

79. विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वलामुखी कहा पाए जाते हैं? – नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में

80. विश्व में अनुमानित: कितने सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं? – 50

81. विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – इटली

82. शील्ड ज्वालामुखी कहाँ के उदाहरण है? – हवाई द्वीप (अमेरिका)

विश्व की प्रमुख ज्वालामुखी का नाम

ज्वालामुखी

स्थित

एकांकागुआ (शांत ज्वालामुखी)

दक्षिण अमेरिका

एल मिस्टी

पेरू

एलबुर्ज

जॉर्जिया

कटमाई

अलास्का

किलिमंजारो (शांत ज्वालामुखी)

तंजानिया

कोह (शांत ज्वालामुखी)

ईरान

क्राकाताओ

इंडोनेशिया

चिम्बोराजो (शांत ज्वालामुखी)

इक्वाडोर

देवबंद (शांत ज्वालामुखी)

ईरान

नारकोंडम द्वीप का ज्वालामुखी (सुषुप्त ज्वालामुखी)

अंडमान व निकोबार द्वीप समूह

पोप (शांत ज्वालामुखी)

म्यांमार

पोपा (शांत ज्वालामुखी)

म्यांमार

फ्यूजीयामा (सक्रिय ज्वालामुखी)

जापान

बैरेन द्वीप का ज्वालामुखी(सक्रिय ज्वालामुखी)

अंडमान व निकोबार द्वीप समूह

माउंट एटना (सक्रिय ज्वालामुखी)

इटली

माउंट एर्बुश (सक्रिय ज्वालामुखी)

अंटार्कटिका

माउंट कैमरून (सक्रिय ज्वालामुखी)

अफ्रीका

माउंट कोटोपैक्सी (सक्रिय ज्वालामुखी)

इक्वाडोर

माउंट पीनाटूबो

फिलीपींस

माउंट रेनियर

संयुक्त राज्य अमेरिका

मेयाना

फिलीपींस

मेयाना

फिलीपींस

मोनालोआ

हवाई द्वीप

विसुवियस (प्रसुप्त ज्वालामुखी)

इटली

विसुवियस (सुषुप्त ज्वालामुखी)

इटली (नेपल्स की खाड़ी)

स्ट्रांबोली (सक्रिय ज्वालामुखी)

लिपारी द्वीप (भूमध्य सागर)


No comments:

Post a Comment