Cricket Current Affairs 2023 GK | India Cricket World Cups


क्रिकेट से जुड़े सारे लेटेस्ट प्रश्न | Latest Questions Related to Cricket

Nov 2022 CA

Q. ‘गुजरात क्रिकेट संघ’ का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है? - धनराज परिमल नाथवानी

Q. किस क्रिकेटर ने ‘विनिंग द इनर बैटल’ नामक पुस्तक लिखी है? - शेन वॉटसन

Q. किस देश के क्रिकेटर ‘स्टीफन मायबर्ग’ ने संन्यास की घोषणा की है? - नीदरलैंड

Q. किस राज्य की क्रिकेट बधिर टीम ने ‘T20 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022’ ट्रॉफी जीती है? - हरियाणा

Q. कौनसा भारतीय क्रिकेटर दुनियां का नंबर वन T2 बल्लेबाज बन गये है? - सूर्य कुमार यादव

Q. किस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने अगले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है? - डेविड वार्नर


Oct 2022 CA

Q. T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 'सिक्स' लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने हैं? - रोहित शर्मा

Q. तीसरे 'ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप' के लिए किस भारतीय पूर्व क्रिकेटर को ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया? - युवराज सिंह

Q. दक्षिण अफ्रीका में अश्वेत और गैर-नस्लीय क्रिकेट के किस पूर्व रिकॉर्ड-कीपर का निधन हो गया? - कृष रेड्डी

Q. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने किन दो खिलाड़ियों को मई के लिए ‘ICC प्लेयर्स ऑफ द मंथ’ चुना है? - तुबा हसन और एंजेलो मैथ्यूज

Q. ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करेगा? - भारत में

Q. किस भारतीय क्रिकेट बल्लेबाज ने 'ICC T20' रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है? - बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव

Q. ICC T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 'सिक्स' लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने हैं? - रोहित शर्मा

Q. अंतर्राष्ट्रीय 'पुरुष T20 क्रिकेट' के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज कौन बने हैं? - गुस्तान मैक्योन

Q. किस बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाडी ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है? - मुशफिकुर रहीम

Q. कौन लगातार 13 T20 मैच जीतने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान बने है? - रोहित शर्मा

Q. कौनसी क्रिकेट टीम एक साल में वनडे, T20 और टेस्ट में 10 विकेट से हारने वाली पहली टीम बन गयी है? - इंग्लैंड क्रिकेट टीम

Q. वनडे, टेस्ट और T20 क्रिकेट के तीनो प्रारूप से किस भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास लिया? - रॉबिन उथप्पा ने


Sep 2022 CA

Q. किस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने अगले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है? - डेविड वार्नर

Q. इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम किस भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा गया है? - सुनील गावस्कर

Q. किस देश की क्रिकेट टीम के कप्तान 'एरोन फिंच' ने ODI (वनडे इंटरेनशन) मैच से सन्यास लेने का फैसला किया? - ऑस्ट्रेलिया

Q. किस देश के उप कप्तान 'राचेल हेंस' ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है? - ऑस्ट्रेलिया

Q. किस देश के पूर्व क्रिकेट अम्पायर ‘असद रऊफ’ का निधन हो गया है? - पाकिस्तान

Q. किस बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाडी ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है? - मुशफिकुर रहीम

Q. किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है? - सुरेश रैना

Q. ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोवर्स से ज्यादा वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बनें है? - विराट कोहली

Q. न्यूजीलैंड के किस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था? - कॉलिन डी ग्रैंडहोम

Q. फाइनल मैच में पाकिस्तान को हरा कर एशिया क्रिकेट कप 2022 का विजेता कौनसा देश रहा? – श्रीलंका

Q. बांग्लादेश के किस क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है? - रूबल हुसैन


Aug 2022 CA

Q. 2022 में 15वां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट कहाँ शुरू हुआ हैं? - UAE

Q. 600 T20 मैच खेलने वाले दुनियां के पहले क्रिकेटर कौन बने हैं? - कीरोन पोलार्ड

Q. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल तेज़ गेंदबाज कौन बने हैं? - जेम्स एंडर्सन

Q. किस देश के क्रिकेटर केविन ओ ब्रायन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है? - आयरलैंड

Q. किस पाकिस्तानी क्रिकेटर को ‘सितार ए इम्तियाज’ सम्मान से सम्मानित किया गया है? - बाबर आजम

Q. किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ‘नेपाल क्रिकेट टीम’ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है? - मनोज प्रभाकर


July 2022 CA

Q. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच नियुक्त हुए? - जोनाथन ट्रॉट

Q. ICC द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में वर्तमान में दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो तीनों फॉर्मेट में टॉप 3 में मौजूद हैं? - पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

Q. ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करेगा? - भारत

Q. इंग्लैंड के किस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने ODI क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है? - बेन स्टोक्स (इंग्लैंड से)

Q. दिग्गज क्रिकेटर ब्रायल लारा का टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन मारने का रिकॉर्ड किस भारतीय क्रिकेटर ने तोड़ दिया? - जसप्रीत बुमराह

No comments:

Post a Comment