पीट कोयला (Coco peat) क्या है?
पीट कोयला प्राकृतिक रूप से पौधों के ऐसे पर्यावरण में सड़ने से होता है जिसमें पानी अधिक मात्रा में हो और ऑक्सीजन ना हो तब जाकर पीट कोयला बनता है
पीट कोयला से संबंधित कुछ पॉइंट्स :
• पीट कोयला मे कार्बन की मात्रा 50% से 60% होती है
• पीट कोयला को जलाने पर अधिक मात्र में राख और धुआं उत्पन्न होता है
• पीट कोयला विकासक्रम से जुड़ी प्रथम अवस्था है।
• यह लकड़ी से मिलता जुलता है
• यह निकृष्ट अथवा कम गुणवत्ता वाला कोयला है
• इसमें नमी की मात्रा अधिक होती है तथा इसकी ताप क्षमता निम्न होती है
• इसका दहन करने से अत्यधिक मात्रा में अवशेष प्राप्त होते हैं, इस प्रक्रिया से अवशेष के रूप में धुआँ तथा राख शेष बच जाती है।
No comments:
Post a Comment