कुषाण वंश से संबंधित प्रश्न उत्तर (Kushana Vansha Imp GK Question Answer)


कुषाण वंश से संबंधित प्रश्न उत्तर (Kushana Vansha Imp GK Question Answer)

01. शक संवत का प्रारंभ किस सम्राट के शासनकाल में 78 ई० से हुआ था – कनिष्क

02. वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था – कनिष्क

03. रोमन साम्राज्य के अनुसरण पर किस वंश के शासकों ने ‘कैसर’ (सीजर) की उपाधि ग्रहण की – कुषाण

04. रेशम बनाने की तकनीक का अविष्कार सबसे पहले कहाँ पर हुआ था – चीन

05. महाविभाष सूत्र के रचनाकार कौन थे – वसुमित्र

06. भारतीयों के महान रेशम मार्ग (silk route) किसने आरंभ कराया – कनिष्क

07. भारत सरकार द्वारा कौन-सा संवत् प्रयोग में लाया जाता है – शक-संवत्


08. भारत का आइंस्टीन किसे कहा जाता है – नागार्जुन को

09. बौद्धों का रामायण ‘बुद्धचरित’ की रचना किसने की – अश्वघोष ने

10. बौद्धधर्म का विश्वकोष किसे कहा जाता है – महाविभाष सूत्र को

11. बुद्ध की खड़ी प्रतिमा किस काल में बनाई गई – कुषाण काल

12. प्राचीन भारत में किस ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए – कुषाण

13. पुरुषपुर किसका दूसरा नाम है – पेशावर

14. तक्षशिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थित था – पाकिस्तान

15. तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल होने का कारण क्या था – गान्धार कला

16. चार धातुओं — सोना, चाँदी, ताँबा एवं सीसा — के सम्मिश्रण से बनने वाले सिक्के को क्या कहा जाता था – कार्षापण

17. चरक किसके राज-चिकित्सक थे – कनिष्क


18. चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे – कनिष्क

19. गान्धार शैली एवं मथुरा शैली का विकास किसके शासनकाल में हुआ था – कनिष्क

20. कुषाणों की द्वितीय राजधानी क्या थी – मथुरा

21. कुषाणों का संबंध था – चीन के यूची जनजाति से

22. कुषाण वंश के संस्थापक कौन थे – कुजुल कडफिसेस

23. कुषाण वंश का अंतिम शासक कौन था – वासुदेव

24. कुषाण काल (kushan period) में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था – वास्तुकला

25. कुषाण (kushana) काल के दौरान मूर्तिकला की गान्धार शैली किसका मिश्रण है – भारत-ग्रीक (यूनानी) शैली

26. किसने सोने के सर्वाधिक शुद्ध सिक्के जारी किए – कुषाण

27. किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्राएँ (सोने की मुहर) चलाई थी – कुषाण शासकों ने


28. किस संग्रहालय में कुषाणकालीन मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है – मथुरा संग्रहालय

29. किस पुस्तक में नागार्जुन ने सापेक्षता का सिद्धांत प्रस्तुत किया था – माध्यमिक सूत्र में

30. किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था – पेन चाऔ

31. किस कुषाण शासक ने सर्प्रथम स्वर्ण मुद्राएँ जारी की – कडफिसेस द्वितीय

32. कनिष्क बौद्ध धर्म की किस शाखा का अनुयायी था जिसका प्रसार उसने मध्य एशिया व सुदूर पूर्व में किया – महायान

33. कनिष्क के समकालीन थी – नागार्जुन, अश्वघोष, वसुमित्र

34. कनिष्क के शासन काल की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण घटना कौन-सी थी – चतुर्थ बौद्ध संगीति

35. कनिष्क के पिता कौन थे – विम कडफिसेस (कडफिसेस द्वितीय)

36. कनिष्क की राजधानी क्या थी – पुरुषपुर

37. उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में ताँबे के सिक्कों को जारी किसने किया था – कुषाणों ने


No comments:

Post a Comment