प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित कुछ बेसिक प्रश्न | Question related to Prime Minister Narendra Modi


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित कुछ बेसिक प्रश्न

01. नरेंद्र मोदी का जन्म कब हुआ था? - 17 सितंबर 1950 में

02. नरेंद्र मोदी का जन्म कहा हुआ था? - मेहसाणा जिला (गुजरात में)

03. नरेंद्र मोदी का मूल नाम क्या था? - नरेंद्र दामोदरदास मोदी

04. नरेंद्र मोदी कहा पर BJP के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं? - गुजरात में (साढ़े बारह साल तक - 2001 से 2014 तक)

05. नरेंद्र मोदी ने कौनसी पुस्तक लिखी है? - एग्जाम वारियर्स, ज्योतिपुंज, प्रेमतीर्थ, सोशल हारमनी और सामाजिक समरसता


06. नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कब शामिल हुए थे? - 1987 में

07. भारत के 15 वे प्रधानमंत्री कौन थे? - नरेंद्र मोदी

08. नीति अयोग का अध्यक्ष कौन है? - नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)


No comments:

Post a Comment