बाबर के द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध (Battles fought by Babur)


मुगल वंश के संस्‍थापक बाबर के द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध

बाबर - बाबर के द्वारा लड़े गए युद्ध - मुग़ल साम्राज्य के संस्थापक बाबर 14 फ़रवरी 1483 ई. में अन्दिजान में पैदा हुए थे जिसने अपने जीवनकाल में 4 प्रमुख युद्ध लड़े

पानीपत का पहला युद्ध (1526)
पानीपत का पहला युद्ध बाबर और इब्राहम लोदी के बीच1526 मे लड़ा गया था जिसमे बाबर की विजय हुई थी तथा इब्राहम लोदी की पराजय हुई थी

खानवा का युद्ध (1527)
खनवा का युद्ध 1527 ई. मे बाबर और राणा सांगा के बीच लड़ा गया था इस युद्ध मे तोमरो ने राणा सांगा का साथ छोड़ दिया था और बाबर से जा मिले थे जिसके कारण राणा सांगा की हार हुई थी और बाबर Babur की जीत हुई थी 


चन्देरी का युद्ध (1528)
चन्देरी का युद्ध बाबर और मोदिनी राय के बीच 1528 ई.  मे लड़ा गया था इस युद्ध मे मोदिनी राय की हार हुई तथा बाबर की जीत हुई

घाग्गरा का युद्ध (1529)
घाग्गरा का युद्ध सन 1529 मे महमूद लोदी के नेतृत्व मे अफगानों तथा बाबर के बीच लड़ा गया था इसमें  महमूद लोदी की हार हुई तथा बाबर की जीत हुई

Trick
बाबर आया 26 में पानी पिया 27 में खाना खाया 28 में चंदा दिया 29 में घर गया 30 को मर गया

समय

युद्ध

पराजय

1526

पानीपत का पहला युद्ध

इब्राहिम लोदी

1527

खानवा का युद्ध

राणा सांगा

1528

चन्देरी का युद्ध

मेदिनी राय

1529

घाग्गरा का युद्ध

महमूद लोदी

1530

बाबर की मृत्य