Latest बने नेशनल पार्क से संबंधित प्रश्न | एक प्रश्न पक्का
01. 'अवर ग्रेट नेशनल पार्क' डॉक्यूमेंट्री में आवाज देने के लिए एमी पुरुस्कार किसे मिला है?
उत्तर- बराक ओबामा को
02. किस नेशनल पार्क को दूसरा वार्षिक ‘अंतरास्ट्रीय रेंजर पुरुस्कार 2022’ मिला है?
उत्तर- ओरंग नेशनल पार्क
03. किस राज्य सरकार ने 'ग्रामीण आजीविका पार्क' स्थापित करने की घोषणा की है?
उत्तर- छत्तीसगढ़
04. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित है?
उत्तर- नैनीताल (उत्तराखंड)
05. दुनिया का सबसे बड़ा ‘सफारी पार्क’ किस राज्य में विकसित किया जायेगा?
उत्तर- हरियाणा
06. 'नेशनल वुड फ़ॉसिल पार्क' कहाँ स्थित हे?
उत्तर- जैसलमेर (Rajasthan)
07. पंचमढ़ी जैव मंडल में कौनसा नेशनल पार्क है?
उत्तर- सतपुड़ा नेशनल पार्क
08. ‘पेरियार नेशनल पार्क’ किस राज्य में स्थित है?
उत्तर- केरल
09. नरेंद्र मोदी 72वें जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को किस पार्क में रखा गया है?
उत्तर- कुनो नेशनल पार्क (मध्य प्रदेश)
10. राजस्थान के किस स्थान पर ‘सैंड आर्ट पार्क’ बनकर तैयार हुआ है?
उत्तर- पुष्कर
11. राजस्थान में ‘जेम स्टोन औद्योगिक पार्क’ किस जिले में स्थित है?
उत्तर- जयपुर (राजस्थान)
12. विश्व का सर्वाधिक बड़ा पार्क कौनसा है?
उत्तर- वुड वुफेलो नेशनल पार्क (कनाडा)
No comments:
Post a Comment