उत्तरकालीन मुगल सम्राट से संबंधित प्रश्न pdf (Questions about the later Mughal emperor)


उत्तरकालीन मुगल सम्राट से संबंधित प्रश्न (Questions about the later Mughal emperor)

01. सुन्दर युवतियों के प्रति अत्यधिक रुझान के कारण मुहम्मदशाह को ---------- कहा जाता था? – रंगीला बादशाह

02. शाह आलम-11 (अली गीतर) के शासन काल में 1803 ई० में अंग्रेजों ने -------------- पर कब्जा कर लिया? – दिल्ली

03. मुगलकालीन इतिहास में सैयद ----------- एवं अब्दुल्ला खाँ को शासक निर्माता के रूप में जाना जाता है? – पन्धु हुसैन अली खाँ

04. बहादुरशाह-II (जफर) अंतिम -------- सम्राट् था? – मुगल

05. बहादुरशाह को --------- के उपनाम से पुकारा जाता था? – शाह-वे-खवर

06. बहादुरशाह का पूर्व नाम क्या था? – मुअज्जम


07. फर्रुखसियर को मुगल वंश का घृणित ---------- कहा गया है? – कायर

08. पानीपत का तृतीय युद्ध 1761 ई० में मराठा एवं अहमदशाह अब्दाली की सेना के बीच हुआ, इस युद्ध में किसकी हार हुई थी? – मराठा

09. तुरानी सैनिक हैदरवेग ने कब सैय्यद बन्धु हुसैन अली खां की हत्या कर दी? – 9 अक्टूबर 1720

10. तख्ते ताऊस (मयूर सिंहासन) पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कोन था? – मुहम्मदशाह

11. जहाँदारशाह अपने शासन में ---------- नाम की वेश्या को हस्तक्षेप करने का आदेश रखा था? – लाल कुमारी

12. जहाँदार शाह को क्या कहा जाता था? – लम्पट मूर्ख

13. गुलाम कादिर खाँ ने 1806 ई० को ------------ की हत्या करवा दी? – शाहआलम-II

14. उत्तराधिकार युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह ने किसका साथ दिया था? – बहादुरशाह

15. ईरान (फारस) के सम्राट ------------ ने 1739 ई० में दिल्ली पर आक्रमण किया, उस समय दिल्ली का शासक मुहम्मदशाह या नादिरशाह को ईरान का नेपोलियन कहा जाता है? – नादिरशाह

16. अहमदशाह अब्दाली का वास्तविक नाम अहमद खाँ था। इसने कितने बार भारत पर आक्रमण किया? – आठ


No comments:

Post a Comment