स्थितिज ऊर्जा (potential energy) किसे कहते हैं, सूत्र, उदाहरण, राशि


स्थितिज ऊर्जा (potential energy) किसे कहते हैं?
अन्य वस्तुओं के साथ अपने सापेक्ष स्थिति के कारण, या स्वयं के भीतर तनाव के कारण, विद्युत आवेश या अन्य कारकों के कारण किसी वस्तु में जो ऊर्जा होती है उसे स्थितिज ऊर्जा (potential energy) कहते हैं। इसका अंतर्राष्ट्रीय इकाई मात्रक जूल है। स्थितिज का विमीय सूत्र ML2T-2 है

स्थितिज ऊर्जा का सूत्र
PE = mgh (जहाँ m वस्तु का द्रव्यमान, g गुरुत्वीय त्वरण तथा h पृथ्वी की सतह से वस्तु की ऊँचाई है 

स्थितिज ऊर्जा का उदाहरण
• किसी झील में भरा हुआ पानी
• ड्रम में भरा हुआ तेल
• टेबल पर रखी किताब

स्थितिज ऊर्जा की राशि
स्थितिज ऊर्जा एक अदिश राशि है


No comments:

Post a Comment