रेखीय संवेग क्या है (What is linear momentum)


रेखीय संवेग क्या है
किसी गतिशील कण का द्रव्यमान का मान अथवा किसी गतिशील कण की गति की मात्रा को उस कण का रेखीय संवेग कहा जाता है, यदि कण का संवेग अधिक है तो कण को रोकना अधिक मुश्किल होता है
रेखीय संवेग एक सदिश राशि होती है

किसी गतिशील कण जिसका वेग v है तथा द्रव्यमान m है तो उसका रेखीय संवेग का मान p = mv होता है

किसी निकाय का रेखीय संवेग का मान उस निकाय के सभी कणों के रेखीय संवेगों के सदिश योग के बराबर होता है


No comments:

Post a Comment