कक्षीय वेग किसे कहते हैं ( what is orbital velocity)


कक्षीय वेग किसे कहते हैं ( what is orbital velocity)
जब कोई उपग्रह पृथ्वी की परिक्रमा करता है तो उसका मार्ग वृत्तीय होता है, इस वृत्तीय मार्ग के लिए उपग्रह को एक अभिकेंद्र बल की आवश्यकता होती है, ग्रह एवं उपग्रह के मध्य कार्य करने वाला गुरुत्वाकर्षण बल ही आवश्यक अभिकेंद्र बल प्रदान करता है, उपग्रह एक निश्चित वेग से पृथ्वी की परिक्रमा करता है इस वेग को ही कक्षीय वेग कहते हैं, इसे V0 से प्रदर्शित करते है

Orbital velocity (कक्षीय वेग) उपग्रह के द्रव्यमान पर निर्भर नही करता है

यदि Me पृथ्वी का द्रव्यमान, Re पृथ्वी की त्रिज्या,h उपग्रह की पृथ्वी के तल से ऊँचाई और G गुरुत्वाकर्षण नियतांक है। तो,

कक्षीय वेग = {GMe / (Re+h)}^1/


No comments:

Post a Comment