एल्युमीनियम (Al) के बारे में - about aluminum


ऊष्मा का सबसे कम ऊष्मारोधी धातु कौन सी है?
उत्तर- एल्युमीनियम

(i) एल्युमीनियम (Al) के बारे में मुख्य पॉइंट –
• एलुमिनियम एक रासायनिक तत्व है जो धातुरूप में पाया जाता है
• एलुमिनियम का परमाणु संख्य 13 होता हैं 
• एलुमिनियम का एक प्रमुख अयस्क ‘बॉक्साईट’ है 
• एलुमिनियम धातु विद्युत तथा ऊष्मा का चालक तथा काफ़ी हल्की होती है
• एलुमिनियम बहुत हलकी होने के कारण इसका उपयोग हवाई जहाज के पुर्जों को बनाने में किया जाता है
• यह मुख्य रूप से अलुमिनियम ऑक्साईड, आयरन आक्साईड तथा कुछ अन्य अशुद्धियों से मिलकर बना होता है
• यह भूपर्पटी में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु


• एलुमिनियम का एक प्रमुख अयस्क ‘बॉक्साईट’ है, यह मुख्य रूप से अलुमिनियम ऑक्साईड, आयरन आक्साईड तथा कुछ अन्य अशुद्धियों से मिलकर बना होता है । कोरंडम और क्रायोलाइट भी अल्मुनियम के अयस्क है ।

No comments:

Post a Comment