सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न (General Science Most Important Question and Answer) Set - 81


General Science Question and Answer – Set 81

01. किस कोशिका अंग में पाडरुविक अम्ल टूटकर कार्बन डाइऑक्साइड जल तथा ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है?
उत्तर- सूत्रकणिका

02. किस कोशिकाद्रव्यी कोशिकांग को यूकैरियॉटिक कोशिकाओं के भीतर प्रोकैरियॉटिक कोशिकाएं माना जाता है?
उत्तर- सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया)

03. किस कोशिकान्गक के स्वयं के DNA व राइबोसोम होते हैं?

04. किस गैस का कैलोरी मान सबसे अधिक होता है?
उत्तर- हाइड्रोजन

05. किस गैस को भविष्य का ईंधन कहा जाता है?
उत्तर- हाइड्रोजन को


06. किस गैस को विस्फोटी खनिज गैस के नाम से जाना जाता है?
उत्तर- मीथेन को

07. किस जीव में बहुविखंडन होता है?
उत्तर- प्लाजमोडियम

08. किस ताप पर बायोगैस संयंत्र की उत्पादन दर अनुकूल होती है?
उत्तर- 25℃ पर

09. किस प्रकार के रोगी को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में कई बार मूत्र त्याग करना पड़ता है?
उत्तर- मूत्राशय शोथ

10. किस प्रक्रम द्वारा कुछ पदार्थ जैसे कार्बन डाई-ऑक्साइड अथवा ऑक्सीजन कोशिका झिल्ली के आर-पार आ-जा सकते है?
उत्तर- विसरण


11. किस बीमारी में रोगी को अल्पमूत्रता या अमूत्रता की दशा उत्पन्न हो जाती है?
उत्तर- वृक्कपात

12. किस माध्यम से ध्वनि सबसे तेज चलती है?
उत्तर- ठोस

13. किस स्थिति का अनुमान रक्त यूरिया के अमापन से लगाया जाता है?
उत्तर- यूरीमिया

14. किसको हृदय (Heart) का प्रारंभिक ‘पेसमेकर’ कहा जाता है?
उत्तर- SA नोड

15. किसमें पादप अपशिष्ट संचित रहते हैं?
उत्तर- छाल में, कोशिकीय रिक्तिकाओं में और पत्तियों मे


16. किसमें मित्रोंशय अनुपस्थित होता है?
उत्तर- सांप, मगरमच्छ, पक्षी एवं प्रोटोथीरिया आदि में

17. किसमें विशेष उत्सर्जी अंग नहीं होता है?
उत्तर- अमीबा

18. किसी आन्तरिक दहन इंजन में उपस्थित ईंधन की अपस्फोटन क्षमता का मापन किस पैमाने से करते हैं?
उत्तर- ऑक्टेन संख्या

19. किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं?
उत्तर- नैक्रोसिस

20. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं?
उत्तर- डॉप्लर प्रभाव


21. किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है?
उत्तर- जड़त्व

22. किसी संगीत यंत्र की ध्वनि तीव्रता मापी जाती है?
उत्तर- डेसिबल

23. कीटों के उत्सर्जी अंग कौनसे हैं?
उत्तर- मैल्पीजियन नलिकाएँ

24. कीड़ों तथा हानि पहुँचाने वाले तत्वो को घरों से दूर भगाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है?
उत्तर- अल्ट्रासोनिक तरंग

25. कूटपाद किसमें पाया जाता है?
उत्तर- अमीबा, पैरामीशियम और यूग्लीना

No comments:

Post a Comment