01. ‘क्यूरी’ (Curie) किसकी इकाई का नाम है?
उत्तर- रेडियोऐक्टिवधर्मिता
रेडियोधर्मिता या रेडियोसक्रियता (Rradioactivity) क्या है?
रेडियोधर्मिता वह प्रकिया होती है जिसमें एक अस्थिर परमाणु अपने नाभिक (न्यूक्लियस) से आयनकारी विकिरण (Ionizing Radiation) के रूप में ऊर्जा फेंकता है। ऐसे पदार्थ जो स्वयं ही ऐसी ऊर्जा निकालते हों विकिरणशील या रेडियोधर्मी (रेडियोऐक्टिव) कहलाते हैं। यह विकिरण अल्फा कण (alpha particles), बीटा कण (beta particle), गामा किरण (gamma rays) और इलेक्ट्रॉनों के रूप में होती है।
क्यूरी (Curie) किसे कहते हैं?
उत्तर- 1 रेडियोसक्रियता की इकाई को क्यूरी (Curie) कहते हैं। किसी रेडियोसक्रिय पदार्थ का वह परिमाण जिसमें प्रति सेकण्ड 3.70 × 10^10 विखंडन होते हैं, क्यूरी कहलाता है
रेडियोसक्रियता से संबंधित कुछ प्रश्न
01. रेडियोसक्रियता की खोज फ्राँस के वैज्ञानिक हेनरी बेक्वेरल ने कब की थी?
उत्तर- 1896
02. प्राकृतिक रेडियो सक्रियता किसे कहते है?
उत्तर- अगर रेडियोसक्रियता की क्रिया स्वतः होती है, तो इसे प्राकृतिक रेडियो सक्रियता कहते हैं
03. कृत्रिम रेडियो सक्रियता किसे कहते है?
उत्तर- अगर रेडियोसक्रियता की क्रिया मनुष्य के द्वारा कराया जा राह हो तो उसे कृत्रिम रेडियो सक्रियता कहते हे
04. --------- पहला खोजा गया प्राकृतिक रेडियोसक्रिय तत्व है?
उत्तर- यूरेनियम
05. यूरेनियम का परमाणु संख्या 92 होता है और इसे किससे सूचित करते हे?
उत्तर- U
06. यूरेनियम चमकदार श्वेत रंग की धातु है या अधातु हैं?
उत्तर- धातु हे
07. यूरेनियम का परमाणु भार कितना होता है?
उत्तर- यूरेनियम का परमाणु भार = 238.03
08. प्राकृतिक रेडियोसक्रियता सबसे जादा ---------- नाभिकों से होती हैं?
उत्तर- भारी नाभिकों
09. रेडियोधर्मिता की एसआई इकाई ----------- है और इसकी एक अन्य इकाई क्यूरी (Ci) हैं?
उत्तर- बेक्वरेल (Bq)
10. भारत में सबसे अधिक यूरेनियम की खान जादूगोड़ा में सक्रिय हैं, जादूगोड़ा किस राज्य में स्थित हैं?
उत्तर- Jharkhand
11. झारखंड के अलावा भारत के कई राज्यों में यूरेनियम के भंडार पाए जाते हैं जो निम्न लिखित हैं?
उत्तर- राजस्थान, छत्तीसगढ़, मेघालय, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश इत्यादि, वर्तमान में झारखंड और आंध्र प्रदेश में ही यूरेनियम का खनन होता है
12. यूरेनियम का उपयोग कहा होता हैं?
• परमाणु ऊर्जा प्रयोगों के कारण यूरेनियम अत्यधिक उपयोगी तत्व हो गया है
• इसका उपयोग कुछ विशेष प्रकार के तंतुओं को बंनने में होता था
• इसके लवण रेशम को रंगने का कार्य करते हैं
13. यूरेनियम के पाँच औक्साइड का नाम लिखे?
• यूरेनिययम हाइड्राइड
• यूरेनियम कार्बाइड
• यूरेनियम नाईट्राइड
• यूरेनियम हैलाइड
• यूरेनियम ऑक्साइड
No comments:
Post a Comment