भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से संबंधित प्रश्न | GK Vice President Jagdeep Dhankhar


जगदीप धनखड़ कौन है?
जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले के एक छोटे से गाँव 'किठाना' में जाट के घर हुआ था। उनकी प्राथमिक शिक्षा किठाना गांव के स्कूल में हुई, बाद में उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से स्नातक की डिग्री प्राप्त की, 

जगदीप धनखड़ एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो भारत के निर्वाचित 14वें उपराष्ट्रपति हैं, उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्य किया वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से संबंधित प्रश्न 

01. वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति कौन है? 
उत्तर- जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar)

02. जगदीप धनखड़ किस राज्य से हैं? 
उत्तर- राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले से


03. जगदीप धनखड़ का जन्म राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले में कब हुआ था? 
उत्तर- 18 मई 1951 

04. जगदीप धनखड़ कितने नंबर के उपराष्ट्रपति बने हैं? 
उत्तर- 14 नंबर 

05. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव इस बार (2022 में) कोनसे नंबर के चुनाव है? 
उत्तर- 17 वी नंबर के चुनाव

06. जगदीप धनखड़ और किसके बीच उपराष्ट्रपति का चुनाव 2022 हुआ हैं? 
उत्तर- मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva)


07. जगदीप धनखड़ 2003 में कांग्रेस को छोड़कर किस पार्टी में शामिल हो गए हैं? 
उत्तर- Bharatiya Janata Party (BJP)

08. भारत के सर्वप्रथम उपराष्ट्रपति कौन बने थे? 
उत्तर- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 

09. भारत के उपराष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है? 
उत्तर- उत्तर- राष्ट्रपति

10. भारत के उपराष्ट्रपति का पद कौन से अनुच्छेद में है? 
उत्तर- अनुच्छेद 63 से लेकर अनुच्छेद 70 तक

उपराष्ट्रपति से सम्बंधित सारे अनुच्छेद

GK Trick :- उसका निकास शनि है

उसका = उ+स+का

उपराष्ट्रपति

अनुच्छेद-63

सभापति

अनुच्छेद-64

का

कार्य

अनुच्छेद-65

निकास = नि+का+स

नि

निर्वाचन

अनुच्छेद-66

का

कार्यकाल

अनुच्छेद-67

समय

अनुच्छेद-68

शनि = श+नि

शपथ

अनुच्छेद-69

नि

निर्वाहन

अनुच्छेद-70


वो व्यक्ति जो भारत के राष्ट्रपति के साथ-साथ उपराष्ट्रपति रहे

GK Tricks - राधा वीवी के संग आजा

ट्रिकी वर्ड

व्यक्ति

राधा

र्वपल्ली राधाक्रष्णन

वीवी

वी वी गिरि

के

के आर नारायण

संग

शंकर दयाल शर्मा

र वेंकटरमण

जा

जाकिर हुसैन


उपराष्ट्रपति के बारे में मुख्य पॉइंट –
• भारतीय संविधान के अनुसार, भारत के उपराष्ट्रपति को शपथ भारत के राष्ट्रपति दिलाते हैं। अगर राष्ट्रपति अपने पद से इस्तीफा देना चाहे तो वह इस्तीफ़ा उपराष्ट्रपति को दे सकते हैं।
• भारत में राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति का पद कार्यकारिणी में दूसरा सबसे बड़ा पद होता है। 


• भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष के तौर पर विधायी कार्यों में भी हिस्सा लेता है।
• भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू हैं जो 5 अगस्त 2017 को चुने गये थे।
• भारत के उपराष्ट्रपति, राज्य सभा का पदेन सभापति होगा और अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा
• किसी अवधि के दौरान उपराष्ट्रपति, अनुच्छेद 65 के अधीन राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है
• उपराष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तारीख से पांच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा
• उपराष्ट्रपति की मृत्यु, पदत्याग या पद से हटाए जाने या अन्य कारण से हुई उसके पद में रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन, रिक्ति होने के पश्चात्‌ यथाशीघ्र किया जाएगा
• उपराष्ट्रपति की पदावधि की समाप्ति से हुई रिक्ति को भरने के लिए निर्वाचन, पदावधि की समाप्ति से पहले ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
• भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे जिसका कार्यकाल (13 मई 1952 – 12 मई 1962) था

No comments:

Post a Comment