ऑक्सीजन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | important question related to oxygen


ऑक्सीजन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. NASA ने किस ग्रह पर ऑक्सीजन खोजी है? - मंगल

Q. अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त सिलेंडरों में किन गैसों का मिश्रण होता है? - ऑक्सीजन एवं हीलियम का

Q. आक्सीजन का नाम आक्सीजन किसने दिया था? - एन्टोनी लैवोइजियर

Q. आक्सीजन की -------- का रंग काला होता है? - रबर हौज

Q. आक्सीजन की उपस्थिति वाले खनिज हैं? - सिलीकेट कार्बोनेट

Q. 'आयोडीन' --------- से प्रतिक्रिया नहीं करती है? - ऑक्सीजन

Q. आलू के भंडारण के समय होने वाले ‘ब्लैक हर्ट ‘ रोग का कारण है? -  आक्सीजन की कमी

Q. एक किलो कार्बन के पूर्ण:दहन के लिए 8/3 किलो ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है

Q. एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर-बराबर अणु हैं यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो - हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी

Q. एसिटिलीन का ऑक्सीजन के साथ जब पूर्ण दहन होता है, तो कार्बन डाई आक्साइड तथा ------ पैदा होता है? -  जल

Q. ऑक्सीजन एक ---------- तत्व है? - अनुचुम्बकीय

Q. ऑक्सीजन एक ---------- तत्व है? - रासायनिक तत्व

Q. ऑक्सीजन एक रंगहीन, स्वादहीन तथा --------- गैस है? - गंधहीन

Q. ऑक्सीजन और हाइड्रोजन गैस के विसरण की दर का अनुपात क्या है? - 1:4

Q. ऑक्सीजन किस प्रकार की गैस है? रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन

Q. ऑक्सीजन की +2 ऑक्सीकरण अवस्था वाला यौगिक क्या है? - F2O

Q. ऑक्सीजन की उपस्थिति में सुक्रोज का CO2 एवं जल में ऊर्जा निर्मुक्त होने के साथ पूर्ण रूपातरण होने को कहते है? - वायु श्वसन

Q. ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाली क्रिया दहन कहलाती है

Q. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी? - जे. प्रीस्टले

Q. ऑक्सीजन के कितने समस्थानिक होते हैं? - तीन समस्थानिक (8O16, 8O17 तथा 8O18)

Q. कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के 1:2:1 के अनुपात से मिलकर बने पदार्थ क्या कहलाते हैं? - कार्बोहाइड्रेट

Q. किन तत्वों की न्यूनता के कारण पौधों की सामान्य वृद्धि रुक जाती है? - कार्बन, ऑक्सीजन

Q. किस गैस की अनुपस्थिति में हम ईंधन नहीं जला सकते हैं? - ऑक्सीजन की

Q. किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं पाया जाता है? - मिट्टी का तेल में

Q. किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है - मिट्टी का तेल

Q. किसके एक अणु मे हाइड्रोजन के दो परमाणु और ऑक्सीजन का एक परमाणु उपस्थित होता है? - जल के

Q. किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमे जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? - ऑक्सीडेशन

Q. कौनसा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है? - ऑक्सीजन

Q. कौनसा तत्व पृथ्वी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है? - ऑक्सीजन

Q. कौनसी गैस जलने में सहायक है? - ऑक्सीजन

Q. कौनसी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन गैस पैदा करती है? - कैडमियम

Q. क्वार्ट्ज कैल्सियम सिलिकेट का बना होता है इसमें सिलिकॉन और ऑक्सीजन भी पाये जाते है

Q. खून में हीमोग्लोबिन द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है

Q. गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौनसी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं? - ऑक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण

Q. गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रण का प्रयोग करते हैं? - ऑक्सीजन तथा हीलियम

Q. जल के एक अणु मे हाइड्रोजन के दो परमाणु और ऑक्सीजन का कितना परमाणु उपस्थित होता है? - एक परमाणु

Q. जीवनदायिनी गैस किसे कहा जाता है? - ऑक्सीजन को

Q. जो तत्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है, वह है? - आयोडीन

Q. दमा के रोगी को वायु के स्थान पर दिया जाता है? - हीलियम और ऑक्सीजन का मिश्रण

Q. धमनियों का मुख्य कार्य क्या है? - ऑक्सीजनेटेड रक्त ह्रदय से शरीर के विभिन्न हिस्सों में ले जाना

Q. धमनियों की दीवारें मोटी और लचीली होती है क्योंकि? - धमनियां हृदय से ऑक्सीजन युक्त रक्त शरीर के विभिन्न हिस्सों तक ले जाती है

Q. नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है? - ऑक्सीजन की घुली हुई मात्रा से

Q. नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिए घुली हुवी मात्रा मापी जाती है? - ऑक्सीजन की

Q. पृथ्वी की संरचना में सबसे अधिक प्रतिशत ----------- तत्व का है? - ऑक्सीजन

Q. पृथ्वी के आरम्भिक वातावरण में नहीं था? - ऑक्सीजन

Q. पृथ्वी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौनसा है? - ऑक्सीजन

Q. पौधे क्या उत्सर्जित करते हैं? -  रात में कार्बनडाइऑक्साइड और दिन में ऑक्सीजन

Q. पौधों में ऑक्सीजन की कितनी मात्रा आवश्यक है? - 43%

Q. प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद क्या होता है? - ऑक्सीजन

Q. प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्रोत क्या है? - जल

Q. प्राणवायु गेस के नाम से किसे जाना जाता हैं? - ऑक्सीजन को

Q. बल्ब से वायु निकाल दी जाती है क्योंकि तंतु के गर्म होने पर वह वायु की ऑक्सीजन से संयोग करके जल जायेगा

Q. बैट्री की चार्जिंग की अवस्था में धनात्मक प्लेट पर --------- गैस निकलती है? - ऑक्सीजन गैस

Q. भारत में उच्चतम ऑक्सीजन सांद्रता वाला समुद्र कौनसा है? - बंगाल की खाड़ी

Q. भारत में उच्चतम घुलित ऑक्सीजन सांद्रता वाली झील कौनसी है? - चिल्का झील

Q. भूपरत में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व ----------- है? - ऑक्सीजन

Q. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है - 36,000 किलोमीटर

Q. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौनसा तत्व पाया जाता है? - ऑक्सीजन

Q. यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी? - ऑक्सीजन

Q. रासायनिक दृष्टि से प्लास्टिक ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन, -------- के यौगिक हैं? - फॉस्फोरस

Q. लोहे मे जंग लगने के लिए -------- एवं नमी उत्तरदायी है? - ऑक्सीजन

Q. वायु की संघटक गैसें सामान्यता होती हैं? - नाइट्रोजन और ऑक्सीजन

Q. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है? -  21 %

Q. वायुमंडल में ऑक्सीजन गैस कितने किलोमीटर तक फैली हैं? - 64 किलोमीटर ऊपर तक

Q. वेल्डिंग मे ----------- के साथ ऐसीटिलीन गैस प्रयुक्त होती है? - ऑक्सीजन

Q. सल्फयूरिक अम्ल के औद्योगिक उत्पादन में काम आने वाली दो गैंसें कौनसी हैं? - सल्फर डाइआक्साइड और ऑक्सीजन

Q. सिलेण्डर में ऑक्सीजन गैस 125 किग्रा/वर्ग सेमी दाब पर भरी जाती है

Q. हमारी आंखों का कॉर्निया हमारे शरीर का एकमात्र ऐसा टिश्यू है जो खून नहीं बहता है कॉर्निया हमेशा आंखों के बाहर से -------- लेती है? - ऑक्सीजन

Q. हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे? - दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन-डाइऑक्साइड का उपभोग करते हैं

Q. हवा में ऑक्सीजन की मात्रा लगभग प्रतिशत --------% है? -  20%

Q. हाइड्रोजन ब्रम्हाण्ड में प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है , ऑक्सीजन पृथ्वी में प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है, नाइट्रोजन ---------- में प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है? - वायुमण्डल

No comments:

Post a Comment