प्रकाश के प्रकीर्णन (scattering of light) क्या है?


प्रकाश के प्रकीर्णन क्या है?
जब प्रकाश किसी ऐसे माध्यम से गुजरता है जिसमें अति सूक्ष्म आकार के कण जैसे- धूल, व धुयें के कण, वायु के अणु आदि विद्यमान हों तो इन कणों के द्वारा प्रकाश का कुछ भाग सभी दिशाओं में फैल जाता है। इस घटना को प्रकाश का प्रकीर्णन (Scattering of Light) कहते हैं।

प्रकाश का प्रकीर्णन से संबंधित कुछ पॉइंट्स :
• बैंगनी रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
• लाल रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम  होता है
• कोलॉडी कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन को टिंडल प्रभाव कहा जाता है
• माध्यम के कणों द्वारा प्रकाश का सभी दिशाओं में होने वाला प्रसारण प्रकाश का प्रकीर्णन कहलाता है
• आकाश का रंग नीला दिखाई पड़ने का कारण प्रकाश का प्रकीर्णन है 
• बैगनी रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक एवं लाल रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
• लार्ड रेले के अनुसार किसी रंग का प्रकीर्णन उसकी तरंगदैर्घ्य पर निर्भर करता है

No comments:

Post a Comment