गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records - GWR) क्या है
गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाली एक सन्दर्भ पुस्तक है जिसमें विश्व कीर्तिमानों (रिकॉर्ड्स) का संकलन होता, साल 1955 में अपनी शुरूआत से लेकर 1995 तक ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ को ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ के रूप में जाना जाता था
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड एक ऐसा विश्व स्तरीय रिकॉर्ड है, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, जिसके पास कोई अनोखी प्रतिभा हो, जिससे वह पूरी दुनिया में इतिहास रच सकता है, तो वह अपना नाम 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकता है
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड GK :
01. पहली गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई थी? - वर्ष 1955 में
02. साल 1955 में अपनी शुरूआत से लेकर 1995 तक ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ को किस नाम से जाना जाता था? - गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
03. गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने सप्ताह का सबसे ख़राब दिन किसे घोषित किया है? - सोमवार
Jan-Aug 2023 भारत के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड :
01. किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे तेज बैडमिंटन शॉट मारकर ‘गिनीज विश्व रिकॉर्ड’ अपने नाम कर लिया है? - भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 'सात्विक साईराज'
02. किस भारतीय ने रामचरितमानस को 15 हजार चौपाइयों के साथ विश्व का सबसे लंबा गाना बना दिया है, जिनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है? - वाराणसी के जगदीश पिल्लई
03. कहाँ बिहु के प्रदर्शन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है? - गुवाहाटी (असम)
04. किस राज्य में दुनिया का सबसे लंबा चॉकलेट केक बनाया गया, जिसने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े केक के रूप नाम दर्ज किया है? - केरल के कन्नूर में
05. किस देश के ‘मिशेल सेंटेलिया’ ने मिरर टाइपिंग किताबें बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है? - इटली के
06. किस मेट्रो ने सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है? - नागपुर मेट्रो
3 comments:
Sir jo topic baki hai uska update kar dijiye plz help me
Sir August manth current affairs ka update kar dijiye
Sir baki topic ka update kare dijiye plz help me
Post a Comment