सोलह महाजनपद और उनकी राजधानियाँ (Sixteen Mahajanapadas)


सोलह महाजनपद और उनकी राजधानियाँ (Sixteen Mahajanapadas)

सोलह महाजनपद (Sixteen Mahajanapadas)- छठी शताब्दी ईo पूo भारत में सोलह महाजनपदों का अस्तित्व था। इसकी जानकारी बौद्ध ग्रन्थ 'अंगुत्तर निकाय' और जैन ग्रन्थ 'भगवतीसूत्र' से प्राप्त होती है इनका नामाकरण अलग-अलग ग्रंथों में भिन्न-भिन्न हैं महाजनपद का उल्लेख पहली बार पाणिनि द्वारा किया गया था ,उस वक़्त 22 महाजनपद थे और बाकि के छोटे राज्यों को जनपद कहा जाता था

सोलह महाजनपद (Sixteen Mahajanapadas)

महाजनपद -- राजधानी

• काशी -- वाराणसी

• कोशल -- श्रावस्ती


• अंग -- चम्पा

• चेदि -- शक्तिमती

• वत्स -- कौशाम्बी

• कुरु -- इंद्रप्रस्थ

• पांचाल -- काम्पिल्य

• मत्स्य -- विराटनगर

• सूरसेन -- मथुरा

• अश्मक -- पैठान/पोटिल

• अवन्ति -- उज्जैन, महिष्मति

• गांधार -- तक्षशिला

• कम्बोज -- हाटक/राजपुर

• वज्जि -- वैशाली

• मल्ल -- कुशीनगर, पावा

• मगध -- गिरिव्रज - राजगृह


1 comment:

Post a Comment