इलेक्ट्रॉन क्या है? | इलेक्ट्रॉन की खोज | इलेक्ट्रॉन पर आवेश | इलेक्ट्रॉन की द्वैत प्रकृति


इलेक्ट्रॉन क्या है?
इलेक्ट्रॉन परमाणु का मौलिक कण है, इलेक्ट्रॉन एक ऐसा कण है, जिसका द्रव्यमान लगभग शून्य होता है तथा जिस पर इकाई ॠण आवेश रहता है, इलेक्ट्रॉन का हिन्दी नाम 'विद्युदणु' है

इलेक्ट्रॉन की खोज
इलेक्ट्रॉन की खोज की खोज आज से 121 वर्ष पहले ब्रिटिश भौतिकशास्त्री जे. जे. थॉमसन (Sir Joseph John Thomson) ने 1897 में किया था

इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है
इलेक्ट्रॉन या विद्युदणु ऋणात्मक वैद्युत आवेश युक्त मूलभूत उपपरमाणविक कण है। इस पर -1.6E-19 कूलाम्ब परिमाण का ऋण आवेश होता है


इलेक्ट्रॉन की द्वैत प्रकृति
पदार्थ के छोटे-छोटे कण इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन यहाँ तक कि हल्के परमाणु भी जब गति में होते हैं तो उनकी प्रकृति कण जैसी होने के साथ-साथ तरंग जैसी भी होती है अर्थात् इलेक्ट्रॉन भी प्रकाश की भाँति एक ही समय में कण तथा तरंग दोनों की भाँ व्यवहार करता है, इसे पदार्थ की द्वैत प्रकृति कहते हैं


No comments:

Post a Comment