ओजोन परत क्या है समझाइए | ओजोन परत से लाभ | ओजोन परत का क्षरण के कारण


ओजोन परत क्या है समझाइए
ओजोन परत पृथ्वी के वायुमंडल की एक परत है जिसमें ओजोन गैस की सघनता अपेक्षाकृत अधिक होती है, इसे O3 के संकेत से प्रदर्शित करते हैं, यह परत सूर्य के उच्च आवृत्ति के पराबैंगनी प्रकाश की 93-99 % मात्रा अवशोषित कर लेती है, जो पृथ्वी पर जीवन के लिये हानिकारक है, पृथ्वी के वायुमंडल का 91% से अधिक ओजोन यहां मौजूद है


ओजोन परत से लाभ
• ओजोन परत के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नही की जा सकती क्योकि सूर्य से आने वाली किरणें काफी खतरनाक होती है एवं ओजोन परत इसके प्रभाव को कम करके उतना ही पृथ्वी तक भेजती है
• ओजोन परत विभिन्न जीव-जन्तुओ को रोगों से बचाती है एवं कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से भी बचाव करती है
• ओजोन परत पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित करने में भी सहायता करती है एवं पराबैंगनी किरणों से होने वाले नुकसान को रोकती है

ओजोन परत किस मंडल में पाई जाती है? 
ओजोन परत पृथ्वी के समताप मंडल (स्ट्रैटोस्फियर) के निचले भाग में पृथ्वी की सतह के ऊपर लगभग 10 किमी से 50 किमी की दूरी तक पाई जाती है, यह सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों को पृथ्वी तक आने से रोकती है


ओजोन परत का क्षरण के कारण
वायुमंडल की ऊपरी सतह में ओजोन की मात्रा का कम होना ओजोन क्षरण या ओजोन विहीनता कहलाता है, जिन रसायनों के कारण यह स्थिति उत्पन्न होती है वे ओजोन क्षरण पदार्थ कहलाते हैं, जिनमें मुख्य है - क्लोरोफ्लोरो कार्बन, हैलोन, कार्बन टेट्राक्लोराइड, मिथाइल क्लोरोफार्म, मिथाइल ब्रोमाईड इत्यादि

No comments:

Post a Comment