अक्षांश किसे कहते हैं? | अक्षांश रेखाएं से कुछ महत्वपूर्ण बाते


अक्षांश किसे कहते हैं? 
भूमध्यरेखा से किसी भी स्थान की उत्तरी अथवा दक्षिणी ध्रुव की ओर की कोणीय दूरी का नाम है, भूमध्यरेखा को 0° की अक्षांश रेखा माना गया है, भूमध्यरेखा से उत्तरी ध्रुव की ओर की सभी दूरियाँ उत्तरी अक्षांश और दक्षिणी ध्रुव की ओर की सभी दूरियाँ दक्षिणी अक्षांश में मापी जाती है। ध्रुवों की ओर बढ़ने पर भूमध्यरेखा से अक्षांश का मान बढ़ता है और ध्रुवों का अक्षांश मान 90° है, सभी अक्षांश रेखाएँ परस्पर समानान्तर और पूर्ण वृत्त होती हैं, ध्रुवों की ओर जाने से वृत्त छोटे होने लगते हैं


अक्षांश रेखाएं से कुछ महत्वपूर्ण बाते 
• सभी अक्षांश रेखाएं समानान्तर होती हैं
• विषुवत रेखा को शून्य अंश की स्थिति में माना जाता है यहां से उत्तर की ओर बढ़ने वाली कोणिक दूरी को उत्तरी अक्षांश और दक्षिण की दूरी को दक्षिणी अक्षांश कहते हैं
• भूमध्यष रेखा के उत्तर में 23 1°/2 अक्षांश को कर्क रेखा माना गया है, जबकि दक्षिण में 23 1°/2 अक्षांश को मकर रेखा माना गया है
• पृथ्वी पर किसी भी देश या जगह की स्थिति का निर्धारण उस स्थान के अक्षांश और देशांतर से ही होता है
• दो अक्षांशों के बीच की दूरी 111 किमी होती है
• दो अक्षांशें के बीच की दूरी जोन के नाम से जानी जाती है
• इसकी अधिकतम सीमा पर ध्रुव है, जिन्हें 90° उत्तरी अक्षांश या  दक्षिणी अक्षांश कहा जाता है
• अक्षांश वह कोण है, जो विषुवत रेखा और किसी अन्य स्थान के बीच पृथ्वी के केन्द्र पर बनती हैं
• अक्षांश रेखाओं की संख्या 181 है


No comments:

Post a Comment