मुगल सम्राट अकबर के महत्वपूर्ण कार्यों की सूची (Important works of Mughal emperor Akbar)


मुगल सम्राट अकबर के महत्वपूर्ण कार्यों की सूची

वर्ष

कार्य

1562

युद्ध के कैदियों को गुलाम बनाने, उनकी पत्नियों और बच्चों को बेचने, आदि की पुरानी प्रथा को प्रतिबंधित किया।

1562

अपने पालक माँ महामंगा की अगुवाई में हरेम पार्टी के नियंत्रण से मुक्त

1563

तीर्थयात्रा कर को रद्द कर दिया

1564

जिज़िया कर समाप्त कर दिया

1571

फतेहपुर सीकरी की स्थापना की और इसे अपनी राजधानी के रूप में विकसित किया

1575

इबादत खाना की स्थापना (आराधना घर)

1578

इबादत खाने में सभी धर्मों के लोगों के प्रवेश की अनुमति

1579

मजहर की घोषणा

1582

दीन-ए-इलाही की स्‍थापना

1583

इलाही संवत की शुरुआत

1585

राजधानी लाहौर स्‍थानांतरित



No comments:

Post a Comment