Top-100 Gk Economics Important One-Liners Questions In Hindi 2021


Top-100 Gk Economics Important One-Liners Questions In Hindi 2021

Part- 13

679. क्राइसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्‍त रूप है? – क्रेडिट रेटिंग इन्‍फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इण्डिया लिमि. का

680. क्रमश: आत्‍मनिर्भरता की प्राप्ति यह उद्देश्‍य किस पंचवर्षीय योजना के मुख्‍य उद्देश्‍यों में से था? – चौथी पंचवर्षीय योजना

681. क्‍या योजना आयोग सांविधिक आयोग है? – नहीं

682. क्‍या भारतीय रिजर्व बैंक एक रूपये के नोट छापता है? – नहीं

683. कौनसा देश विश्‍व व्‍यापार संगठन का 157वाँ सदस्‍य बना है? – बनुआतु

684. कौन सा सूचकांक किसी देश के लोगों की आयु सम्‍भाविता, साक्षरता स्‍तर, शिक्षा और जीवन स्‍तर मापने के लिए तैयार किया गया है? – मानव विकास सूचकांक (Human Development Index)


685. कोयली परियोजना की स्‍थापना के लिए किस देश से सहयोग मिला है? – रूस से

686. कोंकण रेल परियोजना किस वर्ष आरम्‍भ की गई थी? – 1990 में

687. केरल के पर्यटन विभाग का आदर्श वाक्‍य क्‍या है? – ईश्‍वर का अपना देश (Gods Own Country)

688. केन्‍द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organisation) की स्‍थापना कब की गई थी? – 1951 में

689. केन्‍द्रीय सरकार के राजस्‍व व्‍यय का सबसे महत्‍वपूर्ण घटक है? – ब्‍याज-भुगतान

690. केन्‍द्रीय राजस्‍व बोर्ड का विभाजन करके केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क सीमा शुल्‍क बोर्ड एवं केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया था? – 1963 ई. में

691. केन्‍द्रीय मूल्‍यवर्धित कर (CENVAT) आरोपित किया जाता है? – उत्‍पादन और अन्तिम बिक्री के मध्‍य प्रत्‍येक चरण पर

692. केन्‍द्रीय मूल्‍यवर्धित (CENVAT) आरोपित किया जाता है? – उत्‍पादन और अन्तिम बिक्री के मध्‍य प्रत्‍येक चरण पर

693. केन्‍द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्‍थापना किस वर्ष की गई? – 1985

694. केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों को कितने प्रतिशत हिस्‍सेदारी पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है? – 29 प्रतिशत


695. केन्‍द्रीय करों में राज्‍यों के हिस्‍से का निर्णय कौन करता है? – वित्‍त आयोग

696. केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2001 को घोषित किया है? – महिला अधिकारिता वर्ष

697. केन्‍द्र सरकार द्वारा प्रारम्‍भ की गई सर्वप्रिय योजना का सम्‍बन्‍ध किससे है? – आवश्‍यक वस्‍तुएं सस्‍ते मूल्‍य पर उपलब्‍ध कराने से

698. केन्‍द्र सरकार द्वारा चुनींदा सेवाओं पर आरोपित कर की दर वर्तमान में क्‍या है? – 8 प्रतिशत

699. केन्‍द्र सरकार द्वारा घोषित योजना संगम योजना ने किस वर्ग के कल्‍याण पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है? – विकलांग वर्ग के

700. केन्‍द्र सरकार के कार्यक्रम काम के बदले अनाज का शुभारम्‍भ भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहाँ से किया? – आंध्रप्रदेश के रंगारेड्डी जिले से

701. केन्‍द्र व राज्‍यों के मध्‍य करों के विभाजन की सिफारिश कौन करता है? – वित्‍त आयोग

702. केन्‍द्र व राज्‍य के बीच वित्‍तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्‍य एजेन्‍सी कौनसी है? – वित्‍त आयोग

703. कृषि, विपणन अवस्‍थापन, श्रेणीकरण एवं मानकीकरण का विकास एवं सुदृढ़ीकरण योजना का कार्यान्‍वयन किया जाएगा? – नाबार्ड तथा राष्‍ट्रीय विकास निगम द्वारा

704. कृषि विपणन के विषय में कौन अद्यतन जानकारियाँ प्रकाशित करता है? – अर्थशास्‍त्र व सांख्यिकीय विभाग


705. कृषि लागत एवं कीमत आयोग की स्‍थापना कब की गई थी? – 1965 में

706. कृषि एवं सहायक क्रिया क्षेत्रक संविधान की सातवीं अनुसूची को किस सूची में शामिल है? – राज्‍य सूची में

707. कुल श्रमशक्ति का कितना भाग संगठित क्षेत्र में कार्यरत है? – 7%

708. कुटीर ज्‍योति कार्यक्रम का सम्‍बन्‍ध है? – ग्रामीण विद्युतीकरण से

709. किसे प्‍लास्टिक मनी कहा जाता है? – क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड दोनों को

710. किसी व्‍यक्ति की मृत्‍यु के उपरांत उसकी सम्‍पत्ति के हस्‍तांतरण के समय लगाए जाने वाले कर को क्‍या कहते हैं? – एस्‍टेट ड्यूटी (Estate Duty)

711. किसी वस्‍तु पर लगाया गया कर जो उसकी मात्रा के आधार पर न लगाकर मूल्‍यानुसार लगाया जाता है, क्‍या कहलाता है? – एड वेलोरम टैक्‍स (Ad Valorem Tax)

712. किसी वस्‍तु के मूल्‍य में सापेक्षिक परिवर्तन के परिणामस्‍वरूप किसी अन्‍य वस्‍तु की माँग में परिवर्तन की दर माँग की आड़ी लोच कहलाती है पूर्ति की लोच क्‍या है? – किसी वस्‍तु के मूल्‍य में परिवर्तन के परिणामस्‍वरूप उस वस्‍तु की पूर्ति में सापेक्षिक परिवर्तन की दर

713. किसी राष्‍ट्र में विकास हो रहा है या नहीं, इस तथ्‍य के अन्‍वेषण का पारम्‍परिक अस्‍त्र क्‍या है? – सकल घरेलू उत्‍पाद की संवृद्धि दर

714. किसी राष्‍ट्र में विकास हो रहा है अथवा नहीं इस तथ्‍य के अन्‍वेषण का पार‍म्‍परिक अस्‍त्र क्‍या है? – सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) की संवृद्धि दर


715. किसी राष्‍ट्र के आर्थिक स्‍थायित्व को किन सुनिश्चित समष्टि संकेतकों के व्‍यवहार द्वारा जाना जा सकता है? – राजकोषीय घाटा, भुगतान शेष व मुद्रा स्‍फीति

716. किसी राष्‍ट्र की राष्‍ट्रीय आय क्‍या होती है? – सभी फेक्‍टर आमदनियों का सम्‍पूर्ण योग

717. किसी फर्म में ब्रेक ईवेन (Break Even) बिन्‍दु से क्‍या तात्‍पर्य है? – वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो रहा हो और न हानि हो रही हो

718. किसी देश द्वारा आयातों पर लगाए गए कर को क्‍या कहते हैं? – टैरिफ (Tariff)

719. किसी देश के जीवन स्‍तर की माप किससे की जाती है? – प्रतिव्‍यक्ति वास्‍तविक राष्‍ट्रीय आय से

720. किसी देश का जीवन स्‍तर प्रमुखत: किससे जाना जाना जाता हैं? – प्रति व्‍यक्ति राष्‍ट्रीय आय से

721. किसी कम्‍पनी का वास्‍तविक स्‍वामित्‍व किसके पास होता है? – इक्विटी शेयर धारकों के पास

722. किसी एक लेखा वर्ष में देश की अर्थव्‍यवस्‍था में उत्‍पादित सभी अन्तिम वस्‍तुओं व सेवाओं का बाजार कीमत पर मूल्‍य क्‍या कहलाता है? – सकल राष्‍ट्रीय आय

723. किसी अर्थव्‍यवस्‍था में जब वस्‍तुओं के मूल्‍य में वृद्धि होती है तथा मुद्रा के मूल्‍य में ह्रास होता है इसे मुद्रा स्‍फीति की स्थिति कहा जाता है आय वृद्धि से सृजित मुद्रास्‍फीति क्‍या कहलाती है? – माँग प्रेरित मुद्रा स्‍फीति

724. किसकी संस्‍तुति पर एस.बी.आई. (SBI) की स्‍थापना हुई थी? – गोरवाला समिति की संस्‍तुति पर


725. किस सेवा में सर्वाधिक मात्रा में सेवा कर राजस्‍व सरकार को प्राप्‍त होता है? – टेलीफोन

726. किस सीमा तक के वार्षिक कारोबार को सेवाकर से मुक्‍त रखने की घोषणा की गई है? – चार लाख रूपये वार्षिक

727. किस समिति ने कृषि जोतों (Agriculture Holdings) पर कर लगाने की संस्‍तुति की थी? – राज समिति ने

728. किस शहर को भारत की वित्‍तीय राजधानी कहा जाता है? – मुम्‍बई को

729. किस विधेयक के द्वारा सरकार वर्ष भर राजस्‍व एकत्र करने की व्‍यवस्‍था करती है? – वित्‍त विधेयक द्वारा

730. किस विदेशी बैंक की भारत में सर्वाधिक शाखाएं है? – ब्रिटेन के स्‍टैण्‍डर्ड चार्टर्ड बैंक

731. किस वित्‍तीय संस्‍था का सम्‍बन्‍ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्‍त की आवश्‍यकता तक ही सीमित है? – नाबार्ड का

732. किस वर्ष आन्‍ध्रा बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, न्‍यू बैंक ऑफ इण्डिया, ओरियण्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब एण्‍ड सिन्‍ध बैंक और विजया बैंक का राष्‍ट्रीयकरण हुआ? – 15 अप्रैल 1980 को

733. किस राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था को मनीआर्डर अर्थव्‍यवस्‍था कहा जाता है? – उत्‍तरांचल

734. किस योजना के दौरान तमिलनाडु में कलपक्‍कम में परमाणु पॉवर प्‍लाण्‍ट की स्‍थापना की गई है? – चौथी योजना के अन्‍तर्गत


No comments:

Post a Comment