अश्वशक्ति (Horsepower) क्या है, हॉर्सपॉवर शब्द का उपयोग


अश्वशक्ति (Horsepower) क्या है 
अश्वशक्ति ‘शक्ति’ की मापन इकाई है, यह एक गैर-SI इकाई है, अश्वशक्ति के कई मानक हैं और कई प्रकार भी हैं
अश्वशक्ति को (hp) से सूचित किया जाता है

'हॉर्सपॉवर' शब्द का सबसे पहले उपयोग 18वीं शताब्दी के अन्तिम काल में स्कॉटलैण्ड के इंजीनियर जेम्स वाट ने किया था 

हॉर्सपॉवर शब्द का उपयोग 
हॉर्सपॉवर शब्द का उपयोग पिस्टनयुक्त अन्य इंजनों तथा टर्बाइन, विद्युत मोटरों, एवं अन्य मशीनों की शक्ति के लिये भी किया जाता है

1 horsepower (hp)  = 746 W


No comments:

Post a Comment