शक्ति (power) क्या है, शक्ति का SI मात्रक, शक्ति का सूत्र


शक्ति (power) क्या है?
कार्य करने की दर को शक्ति कहते है, अर्थात कोई व्यक्ति इकाई समय में कितना कार्य करता है उस इकाई समय में किया गया कार्य का मान उस व्यक्ति की शक्ति कहलाती है

अगर कोई व्यक्ति t समय में W कार्य करता है तो उस व्यक्ति की शक्ति का मान निम्न होगा
शक्ति (power) = w/t

शक्ति का SI मात्रक
शक्ति का SI मात्रक वाट (watt) अथवा जूल/सेकंड होता है

किसी मशीन द्वारा स्थानान्तरित की गति शक्ति को हॉर्स पॉवर अर्थात अश्व-शक्ति के रूप में भी व्यक्त करते है

1 अश्वशक्ति = 750 वाट (watt) 

शक्ति का दूसरा सूत्र
शक्ति का सूत्र = कार्य/समय


No comments:

Post a Comment