पलायन वेग किसे कहते हैं (what is escape velocity)


पलायन वेग किसे कहते हैं (what is escape velocity)
यदि किसी पिंड को पृथ्वी तल से ऊपर फेंका जाता है तो उसकी गतिज ऊर्जा गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा में बदलती है, और जब संपूर्ण गतिज ऊर्जा गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा में बदल जाती है, तो पिंड वापस लौटना आरंभ कर देता है।

इस आधार पर हम कह सकते हैं कि पिंड को पलायन करने के लिए अर्थात उसे अनंत तक पहुंचाने के लिए उसकी गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा के बराबर गतिज ऊर्जा देनी चाहिए

वह न्यूनतम वेग जिससे फेंके जाने पर वस्तु पलायन कर जाए अर्थात लौट कर वापस ना आए पलायन वेग कहलाता है, पलायन वेग उपग्रह के द्रव्यमान पर निर्भर नही करता है

पलायन वेग को Ve से प्रदर्शित करते है और पलायन वेग का सूत्र = {2GMe / (Re+h)}^1/2


No comments:

Post a Comment