इतिहास किसे कहते हैं ?


इतिहास किसे कहते हैं ?
इतिहास पढने से पहले इतिहास का अर्थ जानना जरूरी है! 'इतिहास' शब्द की व्युत्पति संस्कर्त के 3 शब्दो से (इति+ह+आस)से हुई है! 'इति' का अर्थ है 'जैसा हुआ वैसा ही,'ह' का अर्थ है 'सचमुच' तथा आस का अर्थ है 'निरन्तर रहना या बोध होना'! वास्तव मे परम्परा से प्राप्त उपाख्यान समूह ही इतिहास है! History शब्द का प्रयोग हेरोडोटस ने अपनी पहली पुस्तक 'हिस्टोरिका' (Historical) मे किया था! इसीलिए हेरोडोटस को 'इतिहास का जनक' माना जाता है रेनियर ने इसे एक कहानी कहा है!

इतिहास वह विषय है जिसमे किसी देश,समाज तथा मानव से सम्बन्धित सभी घटनाओ का उल्लेख होता है!इस प्रकार इतिहास सामाजिक विज्ञानं का उदगम स्थल है!

No comments:

Post a Comment