बच्चों की पढ़ाई के लिए कौन सा बल्ब अच्छा होता है LED या CFL?


बच्चों की पढ़ाई के लिए कौन सा बल्ब अच्छा होता है LED या CFL?

आप सभी जानते हैं कि थॉमस एडिसन अल्वा द्वारा किया गया बल्ब का आविष्कार, इतिहास में सबसे बड़ा आविष्कार था। वैज्ञानिकों ने इसके बाद एलईडी और सीएफएल बल्ब बनाए। यह बल्ब थॉमस अल्वा एडिसन की बल्ब से बहुत कम बिजली खर्च करते हैं और अच्छी रोशनी भी देती हैं।

यह भी लोग जानते ही हैं कि सीएफएल की तुलना में एलईडी बल्ब बिजली की कम खपत करते हैं और एलईडी बल्ब की आयु ज्यादा होती है परंतु सवाल यह है कि पढ़ाई लिखाई (STUDY) के लिए कौन सा बल्ब सही होता है। कहीं ऐसा तो नहीं कि पैसा बचाने के चक्कर में हम अपने बच्चों की आंखों को नुकसान पहुंचा रहे है

एलईडी बल्ब अत्यधिक ऊर्जा देते हैं जबकि सीएफएल की उर्जा इससे कम है। सीएफएल में पारा होने के बावजूद यह नुकसानदायक नहीं है। यही कारण है कि ऑफिस, दुकान, घर और स्कूलों में सीएफएल बल्ब लगाए जाते हैं। पढ़ाई लिखाई के लिए सीएफएल बल्ब एलईडी बल्ब की तुलना में कहीं अधिक अच्छा है

No comments:

Post a Comment