01 से 07 January 2022 One Liner Current Affairs in Hindi
01. ‘इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक’ फिर से एक बार एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - वासुदेवन पीएन
02. ‘नेचर एस्ट्रोनॉमी’ नामक पत्रिका के अनुसार, खगोलविदों की एक टीम ने ‘हबल स्पेस टेलीस्कोप’ का डेटा का उपयोग करके एक किस पर पहले चुंबकीय क्षेत्र की खोज की है? - बाह्यगृह
03. ‘ही-मैन’ कलाकार और खिलौना डिजाइनर के लिए मशहूर व्यक्ति का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया है? - मार्क टेलर
04. ITBP के महानिदेशक का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में अन्य सीमा सुरक्षा बल सशस्त्र सीमा बल का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है? - संजय अरोड़ा
05. उस देश का नाम बताइये जिसने हाल ही में 25 चीनी J-10C फाइटर जेट की खरीद की है? – पाकिस्तान
06. उस राज्य का नाम बताइये जहाँ गरीबों के दोपहिया वाहनों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर 25 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है? – झारखंड
07. कार्डधारकों के डेटा की सुरक्षा के उद्देश्य से कार्ड टोकनाइजेशन के लिए एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने हाल ही में कार्ड टोकनाइजेशन के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है? - पेटीएम
08. किस क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है? - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
09. किस देश के प्रधानमंत्री ‘अब्दुल्ला हमदोक’ ने सैन्य तख्तापलट के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है? - सूडान
10. किस देश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो ने प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल को पद से निलंबित कर दिया है? - सोमालिया
11. किस देश ने निर्माण 2015 में शुरू ‘सिबिर’ नाम के श्रृंखला में अपना पहला प्रोजेक्ट 22220 बहुमुखी परमाणु-संचालित आइसब्रेकर लॉन्च किया है? - रूस
12. किस देश ने वर्ष 2025 तक वैश्विक रोबोटिक्स इनोवेशन हब बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पांच साल के रोडमैप की घोषणा की है? - चीन ने
13. किस राज्य की सरकार ने ‘झांसी रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ रखने की घोषणा की है? - उत्तर प्रदेश
14. किस राज्य ने 2.77 करोड़ नागरिकों (100% आबादी) को कोविड की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल किया है? - तेलंगाना
15. किस वरिष्ठ राजनयिक को निशस्त्रीकरण पर जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत के अगले नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है? – अनुपम रे (ये वर्ष 1994 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रहे है)
16. किस सरकारी मंत्रालय ने डेटा पर अपनी प्राथमिक बाजार सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है? - सेबी
17. किसने दिसंबर 2021 में 1524 करोड़ रुपये के पनकी (कानपुर, यूपी) मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना में 356 किलोमीटर लंबी बीना रिफाइनरी (एमपी) पीओएल टर्मिनल का उद्घाटन किया है? - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
18. केंद्र सरकार ने जनगणना 2021 को कब तक स्थगित करने की घोषणा की है? - 2022
19. कौन सा बैंक दो लाख से अधिक कार्ड-स्वाइप मशीनों को स्थापित करने के साथ पीओएस मशीनों में दूसरा सबसे बड़ा व्यापारी-अधिग्रहण बैंक बन गया है? - एक्सिस बैंक
20. गुजरात में किस नाम से मशहूर उद्योगपति विरल सुधीरभाई देसाई को “ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021” से सम्मानित किया गया है? - ग्रीन मैन
21. छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार के लिए हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री --------- ने 100 दिवसीय ‘पढ़े भारत अभियान’ की शुरुआत की है? - धर्मेंद्र प्रधान
22. जैव विविधता के जनक के नाम से मशहूर -------- का हाल ही में निधन हो गया है? - ईओ विल्सन
23. डॉकप्राइम टेक ने हाल ही में किस मिशन के साथ एकीकृत भारत का पहला ABDM एकीकृत हेल्थ लॉकर लॉन्च किया है? - आरबीएल बैंक
24. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने किस क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है? - टेस्ट क्रिकेट
25. दूरसंचार विभाग ने 2022 में 5जी सर्विसेज को सबसे पहले कोन से शहरों में लॉन्च करने की घोषणा की है? - बड़े शहरों (दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे)
26. पंकज आडवाणी ने ध्रुव सीतवाला को हराकर अपना कौन सा टूर्नामेंट जीतकर ‘राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब’ 2021 अपने नाम किया है? - 11वां टूर्नामेंट (यह भोपाल में आयोजित हुआ)
27. पूर्ण रूप से वातानुकूलित नाव 747 करोड़ रुपये की किस परियोजना के लिए ‘कोचीन शिपयार्ड’ द्वारा बनाई जा रही 23 नावों में से एक नाव पहली बार बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक नाव निर्मित हुई हैं - कोच्चि जल मेट्रो परियोजना
28. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली ‘मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी’ की आधारशिला रखने की घोषणा की है? – मेरठ (Uttar Pradesh)
29. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोन से दिन मणिपुर और त्रिपुरा राज्य का दौरा करेंगे, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंफाल (मणिपुर) में 4800 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे - 4 जनवरी
30. फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को मरणोपरांत किस प्रेस क्लब द्वारा हाल ही में 2020 के लिए ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया है? - मुंबई प्रेस क्लब
31. फ्रांस ने कितने महीने के लिए यूरोपीय संघ की परिषद की घूर्णन अध्यक्षता संभाली है? - 6 महीने (30 जून, 2022 तक)
32. बलदेव प्रकाश को हाल ही में 3 वर्ष के लिए किस बैंक का नया एमडी और सीईओ नियुक्त गया है? - जम्मू और कश्मीर बैंक
33. बिजनेसलाइन की संपादकीय सलाहकार आरती कृष्णन को किस समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है? - सेबी
34. बॉलीवुड अभिनेता विजय राज और किसे ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ‘EaseMyTrip.com’ ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया है? - वरुण शर्मा
35. भारत सरकार ने किस बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल को 1 फरवरी से पीएनबी के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है? - यूको बैंक
36. भारतीय टीम के ‘केएल राहुल’ को भारत का ----------- टेस्ट कप्तान बनाया गया है? - 34वा
37. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में कितने टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर 100 विकेट लेने गेंदबाज बन गए है? - 22 टेस्ट मैचों
38. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च न्यायिक पीठ, संवैधानिक न्यायालय में नियुक्त किया गया है? – नारंद्रन जोडी कोल्लापन
39. भारतीय रेल सेवा के 1983 बैच के ---------- को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है? - विनय कुमार त्रिपाठी
40. भारतीय वन सेवा के अधिकारी -------- को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लिए ‘वन महानिदेशक और विशेष सचिव’ नियुक्त किया गया है? - चंद्र प्रकाश गोयल
41. मोबाइल डिवाइस या कार्ड का उपयोग करके, छोटे मूल्य के ऑफ़लाइन लेनदेन के लिए ‘भारतीय स्टेट बैंक (SBI)’ ने ‘ऑफलाइन डिजिटल भुगतान’ पर फ्रेमवर्क जारी किया है
42. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO ) ने कब अपनी स्थापना का 64 वां स्थापना दिवस मनाया है - 01 जनवरी, 2022
43. वर्ष 2021 के लिए किस बैंक ने ‘मोस्ट इनोवेटिव बेस्ट प्रैक्टिस’ सीआईआई डीएक्स अवार्ड जीता है? - एचडीएफसी बैंक
44. वी.एस. पठानिया ने हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के कौन से महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है? - 24वें महानिदेशक
45. सरकार के द्वारा जारी टॉप 10 संस्थानों के लिस्ट में, अटल रैंकिंग ARIIA 2021 पुरस्कार सूची में किस संस्थान ने पहला स्थान हासिल किया है? - आईआईटी मद्रास
46. सिक्किम के राज्यपाल ------------ ने ‘जवाहरलाल नेहरू रोड’ का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी मार्ग’ के नाम पर रखने की घोषणा की है? - गंगा प्रसाद
47. हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री ‘नवीन पटनायक’ ने पेंशनभोगियों की पहचान और सत्यापन के लिए ----------- एक ऑनलाइन सेवा “डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रणाली” शुरू की है - जीवन प्रमाण पत्र जमा
48. हाल ही में जापान ने ‘तनेगाशिमा स्पेस सेंटर’ से मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज H-IIA204 रॉकेट के माध्यम से कौन सा संचार उपग्रह लॉन्च किया है? - इनमारसैट-6 F1
49. हाल ही में भारतीय कॉरपोरेट मामलों के संस्थान (आईआईसीए) के महानिदेशक और सीईओ के रूप में किसे नामित किया गया है? - आईएएस प्रवीण कुमार
50. हाल ही में, किस देश ने एक फ्रिगेट से लगभग 10 नई त्सिरकोन मिसाइलों का परीक्षण किया है? - रूस
51. ह्यूस्टन COVID-19 वैक्सीन ------------- को ‘ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया’ ने भारत में उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है? - Corbevax
• 16 से 31 दिसंबर 2021
साप्ताहिक करेंट
अफेयर्स - Dec 3rd & 4th Week Current
Affairs
• 01 से 15 दिसंबर 2021 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स - Dec 1st & 2nd Week Current Affairs
• 22 से 28 नवंबर 2021 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स - November 4th Week Current Affairs
• 15 से 21 नवंबर 2021
साप्ताहिक करेंट
अफेयर्स - November 3rd Week Current Affairs
• 7 से 14 नवंबर 2021 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स - November 2nd Week Current Affairs
• 1 से 7 नवंबर 2021 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स - November 1st Week Current Affairs
No comments:
Post a Comment