विश्व के प्रमुख घास के मैदान | Grasslands of the World | grasslands की सूचि 2022


विश्व के प्रमुख घास के मैदान (Grasslands of the World)

घास के मैदान (Meadows) किसे कहते हैं?
घास भूमि ऐसे विस्तृत क्षेत्र को कहा जाता है, जहां दूर-दूर तक घास और छोटे झाड़ फैले हुए होते हे, इन घास भूमि में कहीं-कहीं छोटे-बड़े वृक्ष भी पाए जाते हैं। दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में घास के मैदानों को भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है

विश्व के घास के मैदान महत्वपूर्ण भू-भागों में से एक है, घास के मैदान वन्यजीवों के आश्रय स्थल के रूप में जाने जाते हैं। यह मरुस्थलीकरण को रोकने में मदद करता है। 


अवस्थिति के आधार पर घास के मैदान के प्रकार-
• उष्णकटिबंधीय घास के मैदान
• शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदा

विश्व के प्रमुख घास के मैदान से संबंधित प्रश्न (Major Grasslands of the World) - 2022

01. घास के मैदान कितने प्रकार के होते है?
उत्तर- दो प्रकार (उष्णकटिबंधीय घास के मैदान और शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान)


02. उष्णकटिबंधीय घास के मैदान भूमध्य रेखा के समीप ------------- और ------------- के मध्य अवस्थित है? 
उत्तर- कर्क रेखा एवं मकर रेखा

03. उष्णकटिबंधीय घास के मैदानों को ओर किस नाम से जाता है?
उत्तर- सवाना

04. समशीतोष्ण घास के मैदानों में ------------- या ------------ पाई जाती है?
उत्तर- घास या झाड़ियाँ

05. अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्र में कौन से घास के मैदान पाए जाते हैं? 
उत्तर- सवाना घास के मैदान

06. अर्जेंटीना के क्षेत्र में कौन से घास के मैदान पाए जाते हैं? 
उत्तर- पंपास घास के मैदान

07. ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्र में कौन से घास के मैदान पाए जाते हैं? 
उत्तर- डाउंस घास के मैदान

08. दक्षिण अफ्रीका के क्षेत्र में कौन से घास के मैदान पाए जाते हैं? 
उत्तर- वेल्ड्स घास के मैदान


09. न्यूजीलैंड के क्षेत्र में कौन से घास के मैदान पाए जाते हैं? 
उत्तर- कैंटरबरी घास के मैदान

10. यूरोप एवं उत्तरी एशिया के क्षेत्रो में कोन से घास के मैदान पाए जाते हैं? 
उत्तर- स्टेपी घास के मैदान

11. यूरोप एवं एशिया के क्षेत्र में कौन से घास के मैदान पाए जाते हैं? 
उत्तर- टैगा घास के मैदान

12. संयुक्त राज्य अमेरिका के क्षेत्र में कौन से घास के मैदान पाए जाते हैं? 
उत्तर- प्रेयरीज घास के मैदान

13. हंगरी के क्षेत्र में कौन से घास के मैदान पाए जाते हैं? 
उत्तर- पुस्टाज घास के मैदान


No comments:

Post a Comment