पर्वतीय नगर क्या है - भारत के पर्वतीय नगर (Hill Cities of India) से संबंधित प्रश्न


पर्वतीय नगर क्या है
पर्वतीय नगर उस गांव या शहरों जहा पर जनसंख्या का घनत्व अत्यधिक होता हैं और वहा पर बसे लोग कृषि के अलावा अन्य व्यवसाय करते हैं इसके साथ ही वो गांव या शहरों पर्वत के किनारे बसा होना चाहे उसे ही ‘पर्वतीय नगर’ कहते है

भारत के पर्वतीय नगर  (Hill Cities of India) से संबंधित प्रश्न 

01.‘उत्तराखण्ड’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- लैंसडाउन, मसूरी, रानीखेत, नैनीताल, मुक्तेश्वर, भुवाली और अल्मोड़ा

02.‘कर्नाटका’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- केमानगुंडी और नंदी हिल्स

03.‘केरल’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- पेरियार और मन्नार

04.‘गुजरात’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- सपूतारा

05.‘जम्मू कश्मीर’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- गुलमर्ग, पहलगांव और श्रीनगर


06.‘झारखण्ड’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- राँची

07.‘तमिलनाडु’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- कोडाईकनाल, ऊटी, कुन्नूर, कोटगिरी, कोटलिम और येरकार्ड

08.‘पश्चिम बंगाल’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- दार्जिलिग, मिरिक और कलिम्पोंग

09.‘मध्यप्रदेश’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- पंचमढी

10.‘महाराष्ट्र’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- खांडला, पंचगनी और महाबालेश्वर

11.‘मेघालय’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- शिलांग

12.‘राजस्थान’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- माउन्ट आबू

13.‘सिक्किम’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- गंगटोक

14.‘हिमाचल प्रदेश’ राज्य में कोन-कोन से पर्वतीय नगर स्थित है?
उत्तर- शिमला, डलहौजी, मनाली, कसौली, मंडी, कुल्लू घाटी, धर्मशाला और सोलन


No comments:

Post a Comment