1857 की क्रांति (Indian Rebellion of 1857) क्या है?
1857 का भारतीय विद्रोह, जिसे प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सिपाही विद्रोह और भारतीय विद्रोह के नाम से भी जाना जाता है ब्रिटिश शासन के विरुद्ध एक सशस्त्र विद्रोह था। यह विद्रोह दो वर्षों तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चला
1857 की क्रांति (Indian Rebellion of 1857) से संबंधित टॉप 20 प्रश्न
01. 1857 की क्रांति को प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, सिपाही विद्रोह और ------------- के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर- भारतीय विद्रोह
02. 1857 के विद्रोह का मुख्य कारण ----------- से बने ‘चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग’ था?
उत्तर- गाय और सुअर
03. 1857 विद्रोह का प्रारंभ 10 मई 1857 को किस शहर से शुरू हुआ था?
उत्तर- मेरठ (Uttar Pradesh)
04. 1857 का विद्रोह किसी सामान्य योजना और ----------- की कमी के कारण असफल रहा था?
उत्तर- केंद्रीय संगठन
05. 1857 के ‘बरेली विद्रोह’ का नेता कौन था?
उत्तर- खान बहादुर
06. 1857 के विद्रोह का कानुपर में नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर- तात्या टोपे
07. 1857 के विद्रोह का लखनऊ में नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर- बेगम हजरत महल
08. 1857 के विद्रोह के समय जगदीशपुर (Bihar) के राजा कोन थे?
उत्तर- कुँवर सिंह
09. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कोन था?
उत्तर- लॉर्ड कैनिंग
10. 1857 के स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक -------------- था?
उत्तर- कमल और रोटी
11. महारानी लक्ष्मी बाई की जन्म कहा पर हुआ है?
उत्तर- वाराणसी
12. कुंवर सिंह, 1857 के विद्रोह का एक प्रमुख नेता थे जो ------------- से संबंधित थे?
उत्तर- बिहार
13. उलगुलन विद्रोह ------------- से जुड़ा था?
उत्तर- बिरसा मुंडा
14. नेता कुँवर सिंह का मृत्यु कब हुआ था?
उत्तर- 9 मई 1858
15. मगंल पांडे को कब फाँसी दी गई थी?
उत्तर- 8 अप्रैल, 1857
16. वेलु थम्पी ने अंग्रेजो के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व किया था?
उत्तर- केरल में
17. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर- सिध्दू कान्हू एव भैरव चांद
18. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था?
उत्तर- मणिकर्णिका
19. रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना ------------ से करना पड़ा था?
उत्तर- ह्यूरोज
20. कहा पर महारानी लक्ष्मी बाई का समाधि स्थल है?
उत्तर- ग्वालियर
No comments:
Post a Comment