अम्लराज से संबंधित प्रश्न | Questions Related to Amlraj | Aqua Regia GK in Hindi


अम्लराज से संबंधित प्रश्न (Questions Related to Amlraj)

अम्लराज क्या हैं?
उत्तर- अम्लराज अम्ल कई अम्लों का एक मिश्रण है, यह अत्यन्त संक्षारक (corrosive) अम्ल है, तुरन्त बना अम्लराज रंगहीन होता है किन्तु थोड़ी देर बाद इसका नारंगी हो जाता है, इससे धुँआ निकलता रहता है

अम्लराज कैसे बनाया जाता है?
उत्तर- अम्लराज दो प्रकार के अमलों से मिलकर बना है यह सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल का मिश्रण हैं। अम्लराज में दोनों अम्लों का मिश्रण 3:1 में होता हैं जिसमें सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 3 और नाइट्रिक अम्ल 1 के अनुपात में होता हैं। अम्लराज का रासायनिक सूत्र HNO3+3HCl है।

01. अम्लराज को और किस नाम से जाना जाता हैं?
उत्तर- नाइट्रो-हाइड्रोक्लोरिक या ऐक्वारेजिया

02. ऐक्वारेजिया का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
उत्तर- शाही जल

03. अम्लराज किस अम्ल का मिश्रण होता है?
उत्तर- सांद्र नाइट्रिक अम्ल और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (1:3)

04. स्वर्ण और प्लेटिनम आदि 'नोबल धातुओं' को कोन सा अम्ल गला देता है?
उत्तर- अम्लराज

05. अम्लों का राजा किसे कहा जाता है?
उत्तर- अम्लराज (ऐक्वारेजिया)


06. अम्लराज का उपयोग धातुओं को गलाने के लिए किया जाता है, हालांकि यह सभी प्रकार की ---------- को नहीं गला सकता हैं?
उत्तर- धातुओं

07. सांद्र नाइट्रिक अम्ल का सूत्र क्या होता है?
उत्तर- HNO3 (IUPAC - नाइट्रिक अम्ल)

08. Aqua Regia (अम्लराज) का सूत्र क्या होता है?
उत्तर- HNO₃+ 3HCl

09. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का सूत्र क्या होता है?
उत्तर- HCL

10. अम्लराज क्या होता है?
उत्तर- नाइट्रिक अम्ल / शोरे का तेज़ाब 1% + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल / नमक का तेज़ाब 3%


11. अम्लराज के नाम से किस अम्ल को जाना जाता है?
उत्तर- नाइट्रिक अम्ल और हैड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन को

12. रसायनो का राजा किसे कहते है?
उत्तर- सल्फ्यूरिक एसिड (H2SO4) को

No comments:

Post a Comment