WHO से संबंधित प्रश्न उत्तर | WHO GK Question in Hindi | World Health Organization


WHO से संबंधित प्रश्न उत्तर (World Health Organization GK) 

01. WHO कौन सी संस्था है? 
उत्तर- विश्व स्तर पर स्वास्थ्य संबंधित एक संस्था है

02. WHO का काम क्या होता है? 
उत्तर- विश्व के सभी देशों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं पर विचार करना और स्वस्थ को लेकर विश्व स्तर पर कानून बनाना

03. WHO का Full From क्या होता है? 
उत्तर- World Health Organization (विश्व स्वास्थ्य संगठन)

04. WHO की स्थापना कब हुई थी? 
उत्तर- 7 April 1948

05. WHO का मुख्यालय कहा स्थित है? 
उत्तर- Geneva (Switzerland)


06. WHO का Founders देशों का नाम लिखिए? 
उत्तर- United States, Brazil, United Kingdom, Mexico, Turkey

07. WHO का Parent organization का नाम लिखिए? 
उत्तर- United Nations (संयुक्त राष्ट्र)

08. विश्व स्वास्थ्य संगठन के ------ सदस्य देश तथा दो संबद्ध सदस्य हैं? 
उत्तर- 194 सदस्य

09. -------- भी WHO का एक सदस्य देश है? 
उत्तर- भारत

10. वर्तमान में WHO का महानिदेशक (Director General) कौन हैं? 
उत्तर- टेड्रोस एडहानॉम (ये इथियोपिया से हैं)


11. वर्तमान में WHO का उप महानिदेशक (Deputy Director General) कौन हैं? 
उत्तर- सौम्या स्वामीनाथन (ये भारत से हैं) और जेन एलिसन (ये यूनाइटेड किंगडम से हैं)

No comments:

Post a Comment