कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) से संबंधित प्रश्न | Questions related to carbon dioxide


कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) से संबंधित प्रश्न

01. अग्निशमन में कौनसी गैस प्रयुक्ता होती है?
उत्तर- CO2

02. अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोला गंधकाम्ल से क्रिया करके क्या बनता है?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड

03. आग बुझाने के लिए कौनसी गैस का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड

04. आग बुझाने के लिए प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड को

05. आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमरीका

06. ऑक्सीजन की उपस्थिति में सुक्रोज का CO2 एवं जल में ऊर्जा निर्मुक्त होने के साथ पूर्ण रूपातरण होने को कहते है?
उत्तर- वायु श्वसन

07. कार्बन डाइऑक्साइड एक ---------- गेस हैं?
उत्तर- ग्रीन हाउस

08. कार्बन डाइऑक्साइड गैस ----------- के लिए प्रमुख उत्तरदायी गैस है?
उत्तर- ग्रीन हाऊस प्रभाव

09. कार्बन डाईआक्साइड का अणु-सूत्र CO2 है, यह एक ----------- है?
उत्तर- यौगिक

10. किण्वन की क्रिया में कौनसी गैस निकलती है?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड


11. किन गैसों का समूह पर्यावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव में योगदान देता है?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड एवं मेथेन

12. किसको अग्निशामक के रूम में आग की गर्मी प्राप्त करके CO2 गैस में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- सोडियम बाइकार्बोनेट

13. कोयले के जलने से बनती हैं?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड

14. गेहूं के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से स्पंजी तथा कोमल हो जाती है क्योंकि उत्पन्न ------- रोटी को स्पंजी बना देती है?
उत्तर- CO2

15. चूने के जल को सफेद (दूधिया) कर देती है?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड

16. प्रकाश संश्लेषण का सूत्र क्या होता हैं?
उत्तर- 6CO2 + 6H2O ------> C6H12O6 + 6O2

17. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया तभी उत्पन्न होती है?
उत्तर- जब CO2, पानी तथा क्लोषरोफिल मौजूद हो

18. प्रकाश संश्लेषण के लिए कौनसी गैस आवश्यक है?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)

19. प्रकाश-संश्लेषण का कच्चा माल किसको कहते हैं?
उत्तर- जल एवं कार्बनडाइऑक्साइड (CO2)

20. मृदु पेयों में दाब के अंतर्गत गैसों में से क्या उपस्थित रहता है?
उत्तर- CO2


21. रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अधिक होने से क्या आती है?
उत्तर- जम्हाई

22. रात्रि के समय वृक्ष के नीचे सोना उपयुक्त नहीँ माना जाता है क्योँकि उस समय पेड़ --------- गैस छोड़ते हैं?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड

23. वायु में ---------- की बढ़ती हुई मात्रा से वायुमंडल का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है?
उत्तर- CO2

24. वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की प्रतिशतता होती है?? उत्तर- 0.03%

25. शुक्र ग्रह का वातावरण बहुत मोटा है क्योंकि वहाँ पर ---------- कार्बन डाइऑक्साइड समाहित है? उत्तर- 97 प्रतिशत

26. शुष्क बर्फ का रासायनिक नाम है?
उत्तर- ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

27. शुष्क बर्फ द्रव -------- को ठोस करके बनायी जाती है?
उत्तर- CO2

28. सूखा बर्फ किसे कहते हैं?
उत्तर- ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को

29. सोडा वाटर बनाने के लिए कौन सी गैस प्रयोग की जाती है?
उत्तर- CO2


30. स्टोमेटा या रंध्र पत्तियों की सतह पर बने लघु छिद्र होते हैं, जिसके माध्यम से पौधे ग्रहण करते हैं?
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड

31. हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है?
उत्तर- 4%

No comments:

Post a Comment