लिटमस क्या होता है? | what is Litmus | Lichens GK Question


लिटमस (Litmus) क्या होता है? 
लिटमस जल में घुलनशील विभिन्न रंजकों का एक मिश्रण होता है जिसका उपयोग अम्ल एवं क्षारक की उपस्थिति को सूचित करने के यूज़ किया जाता है, इसे थैलोफाइटा समूह के 'लाइकेन (Lichen)' नामक पौधे से निकाला जाता है


लिटमस (Litmus) से संबंधित पॉइंट्स : 
• लिटमस जल में घुलनशील विभिन्न रंजकों का एक मिश्रण होता है 
• लिटमस थैलोफाइटा समूह के 'लाइकेन (Lichen)' नामक पौधे से निकाला जाता है। 
• लिटमस को सूचक की तरह उपयोग किया जाता है।
• लिटमस विलयन जब न तो अम्लीय होता है न ही क्षारकीय, तब यह बैंगनी रंग का होता है
• इन्हें अम्ल-क्षारक सूचक या कभी-कभी वेफवल सूचक कहते हैं
• नीले लिटमस में CO2 गुजारने पर वह लाल रंग में बदलता है
• प्रयोगशाला मे लिटमस पत्र का उपयोग अम्ल व क्षार के परीक्षण मे किया जाता है
• अम्ल की उपस्थिति मे नीला लिटमस लाल रंग का हो जाता है वहीं पदार्थ मे यदि क्षार उपस्थित है तो यह लाल लिटमस को नीले रंग मे बदल देता है


लिटमस (Litmus) से संबंधित प्रश्न : 
Q. H2O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनों में विभेद किया जा सकता है? - लाल लिटमस द्वारा
Q. अमानिया का एक गुण कौनसा है? - इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
Q. अम्ल एवं भस्म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है? - लिटमस पत्र
Q. अम्ल का जलीय विलयन नीले लिटमस पर क्या प्रतिक्रिया करता है? - लाल कर देता है
Q. ऐसिड किसको किसमे बदल देता है? - नीले लिटमस पेपर को लाल में
Q. किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है? - Na2CO3
Q. क्षार किसको किसमें बदल देता है? - लाल लिटमस पेपर को नीले में
Q. प्राकृतिक रूप से लिटमस किस रंग का होता है? - बैंगनी रंग का
Q. लिटमस किसमे से निकला जाता है? - लाइकेन



No comments:

Post a Comment