general knowledge questions and answers for competitive exams in hindi


General Knowledge Questions and Answers for Competitive Exams in Hindi

Part - 07

01. इस्पात या आयरन की वस्तु़ में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम क्या है? – यशद लेपन

02. ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना

03. ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय

04. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – Address book (पता पुस्तिका)

05. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नाम

06. ईरानी ट्राफी का संबंध किस खेल से है? – क्रिकेट से


07. ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है? --- क्रिकेट से

08. ईरी नहर कहाँ स्थित है? – अमेरिका

09. ईरी नहर किन दो झीलों को जोड़ती है? – ईरी झील और मिशिगन झील

10. उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है? – क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

11. उच्च कोटि का कोयला है? – एन्थ्रासाइट

12. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? -- शिप्रा

13. उत्तरी अमेरिका का टूटा हुआ हिस्सा ग्रीनलैंड जिसे विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कहते है, पर राजनैतिक अधिकार किस देश का है? -- डेनमार्क

14. उत्तरी अमेरिका का नाम किसके नाम पर पड़ा? -- अमेरिगो वेसपुस्सी नामक साहसी यात्री के नाम पर

15. उत्तरी अमेरिका का मत्स्य पालन का केंद्र कौन से हैं? -- न्यूफाउंडलैंड और ग्रैंड बैंक

16. उत्तरी अमेरिका का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है? -- मैकिनले अलास्का


17. उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन-सा है? -- न्यूयॉर्क

18. उत्तरी अमेरिका की खोज किसने की थी? -- 1492 ई. में कोलम्बस ने

19. उत्तरी अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी तट पर चलने वाले चक्रवात को क्या कहते हैं? -- हरिकेन और टॉरनेडो

20. उत्तरी अमेरिका के सुदूर उत्तर में अवस्थित अलास्का क्षेत्र पर किस देश का राजनैतिक अधिकार है? -- सयुक्त राज्य अमेरिका

21. उत्तरी अमेरिका को दक्षिणी अमेरिका से अलग करता है? -- पनामा नहर

22. उत्तरी अमेरीका में सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है? -- ग्रीनलैंड

23. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है? – 22 दिसंबर

24. उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है? – देशांतर रेखा

25. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है? – हिमाद्रि

26. उत्तरी भारत में सर्दियों में वर्षा का कारण क्या है? – पश्चिमी विक्षोभ


27. उत्तल दर्पण का प्रयोग कहां किया जाता है? -- वाहनों के पीछे का दृश्य देखने में

28. उत्तल दर्पण के कोई दो उपयोग -- उत्तल दर्पण में बड़ी वस्तुओं के छोटे प्रतिबिम्ब प्राप्त करके सजावट के लिए उपयोग में लेते हैं और इनका उपयोग सामान्यतः वाहनों के पश्च दृश्य (wing ) दर्पणों के रूप में किया जाता है

29. उत्तल दर्पण में किसी वस्तु का बना प्रतिबिंब सदैव कैसा होता है? -- आभासी

30. उत्प्रेरक (Catalyst) की खोज किसने की? – बर्जीलियम

31. उत्प्रेडक विष (Catalytic Poision) होता है? – क्रिया निरोधक

32. जसप्रीत बुमराह का सम्बन्ध किस खेल से है? --- क्रिकेट

33. उधम सिंह किस खेल से संबंध थे? – हॉकी से

34. उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं? – बेरी-बेरी से

35. उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्व रूप अन्धचता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ है? – मिथाइल ऐल्कोहॉल

36. उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए? – स्प्रिंग घड़ी


37. उपग्रहों से प्राप्त संकेतों को एकत्रित करके अभिग्राही (Receiver) तक किसके द्वारा पहुँचाया जाता है? -- अवतल दर्पण द्वारा

38. उपनिषदों का फारसी अनुवाद किसके आदेश से हूआ था? – दारा शिकोह

39. उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है? – संसद सदस्य

40. उबलते जल की अपेक्षा भाप से जलने पर अधिक कष्ट होता है, क्योंकि जल की अपेक्षा भाप की गुप्त ऊष्मा ............ होती है? -- अधिक

41. उर्वरकों के निर्माण में कौन सा तत्वॉ प्रयोग में लाया जाता है? – पोटेशियम

42. उल्कापिंड या टूटा हुआ तारा जब वायुमंडल से गुजरता है तो किस कारण गर्म होकर प्रकाश देता है? -- घर्षण

43. उष्मा ऊर्जा के कितने प्रतिशत भाग को कार्य में परिवर्तित कर सकते हैं यह उष्मा गतिकी का कौन सा नियम बताता है? -- द्वितीय नियम

44. उष्मीय प्रसार कितने प्रकार का होता है? -- 3

45. उस दर्पण का क्या नाम है,  जिसका प्रयोग दन्त चिकित्सक अपने रोगी के दाँत देखने के लिए करता है? -- अवतल दर्पण

46. उस दर्पण का नाम लिखिये जो वस्तु का बड़ा एवं कल्पिनिक प्रतिबिम्ब बनाता है? -- अवतल दर्पण


47. उस नियम का नाम क्या है जिसकी मदद से धारावाही चालक पर चुम्बकीय क्षेत्र में लगने वाले बल की दिशा ज्ञात करते हैं? -- फ्लेमिंग का वामहस्त का नियम

48. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश 

49. उस परमाणु का नाम बताएं जिसके न्यूक्लियस में कोई न्यूट्रॉन नहीं है? -- हाइड्रोजन

50. उस भौतिक राशि का नाम बताइये जो प्रकाश के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करने पर अपरिवर्तित रहती है? -- प्रकाश की आवृति

51. उस युक्ति का नाम क्या है जो किसी चालक के सिरों पर विभवान्तर बनाये रखने में सहायता करती है? -- विद्युत सेल या बैटरी

52. उस रक्षा यंत्र का नाम बताइए जो विद्युत उपकरणों को क्षतिग्रस्त होने से रोकता है? – फ्यूज

53. उस वैज्ञानिक का नाम बतायें जिसने सबसे पहले सूर्य का स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए काँच के प्रिज्म का उपयोग किया था? -- सर आइजक न्यूटन

54. उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसने 13 घंटे 40 मिनट तक लगातार किशोर कुमार के 151 गाने गाकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया था? -- श्रीकांत कृष्णन नायर

55. उसेन बोल्ट (जमैका) का सम्बन्ध किस खेल से हैं? – एथलेटिक्स (दौड़)

56. उस्ताद जाकिर हुसैन का संबंध किस वाद्ययंत्र से हैं? – तबला


57. ऊन के लिए विख्यात पशु ‘पश्मीना’ क्या है? – बकरी

58. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है? – सौर

59. ऊर्जा रूपन्तरणों में से किसके द्वारा प्रकाश संश्लेषन की क्रिया सम्पादित होती है? – प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा

60. ऊष्मा एक प्रकार की उर्जा है जिस कार्य में बदला जा सकता है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया? – रमफोर्ड

61. ऊष्मा का यूनिट क्या है? -- जूल

62. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक क्या है? -- चांदी

63. ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है? – पारा

64. ऊष्मा की मात्रा जो 1 ग्राम द्रव्यमान के ताप में 1°C तक बढ़ोतरी करने के लिए आवश्यक है वह है? -- विशिष्ट ऊष्मा (Specific Heat)

65. ऊष्मा के संचरण (Transmission of Heat) की विधि है - चालन (Conduction), संवहन (Convection) और विकिरण (Radiation)

66. ऊष्मा के संचरण की किस विधि में पदार्थ के अणु एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्वयं नहीं जाते? -- चालन


67. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? – ताप संरक्षण

68. ऊष्मा धारिता का मात्रक क्या है? -- जूल प्रति केल्विन

69. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम से कण गति नहीं करते? -- विकिरण

70. ऊष्मागतिकी (Thermodynamics) का तीसरा नियम क्या बताता है? -- विश्व की एंट्रॉपी अधिकतम होने की तरफ अग्रसर हो रही है

71. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायान) में प्रोट्रॉन की संख्या क्या है? – परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से कम

72. एंट्रॉपी अवस्था का मापन है ऊष्मागतिकी का कौन सा नियम बताता है? -- तृतीय नियम

73. एंपियर सेकंड किसकी इकाई है? -- विद्युत आवेश

74. एक 20 Cm  फोकस दूरी के अवतल लेंस के सम्मुख बिम्ब अनन्त पर रखा है, आभासी प्रतिबिम्ब की लेंस से दूरी कितनी होगी? -- 20 cm

75. एक 4 किलोग्राम द्रव्यमान की लोहे की गेंद को 5 मीटर की ऊंचाई तक उठाया जाता है यदि गुरुत्व के कारण त्वरण 9.8 मीटर/से तो वस्तु द्वारा प्राप्त स्थितिज ऊर्जा होगी? -- 196 जूल

76. एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चन्द्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि – ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है



No comments:

Post a Comment