प्रकाश से संबंधित प्रश्न उत्तर | प्रकाश MCQ | प्रकाश (Light) Quiz | Gk Question Answer in Hindi


प्रकाश (Light) क्या है | प्रकाश की तीन प्रमुख विमायें

प्रकाश (Light) -- प्रकाश एक प्रकार की ऊर्जा है जब प्रकाश हमारी आँख की रेटिना पर पड़ता है तो इसके रेटिना पर गिरने से दृष्टि संवेदना उत्पन्न होती है और हमें वस्तुएं दिखाई देती है, प्रकाश एक प्रकार की विकिरण ऊर्जा है जिसका उपयोग वस्तुओं को देखने के लिए मनुष्य की आँखों द्वारा किया जाता है इस प्रकाश उर्जा के कारण ही मनुष्य वस्तुओं को देख सकता है

प्रकाश (Light) -- प्रकाश एक विद्युत चुम्बकीय विकिरण है, जिसकी तरंगदैर्ध्य दृश्य सीमा के भीतर होती है, तकनीकी या वैज्ञानिक संदर्भ में किसी भी तरंगदैर्घ्य के विकिरण को प्रकाश कहते हैं, प्रकाश का मूल कण फ़ोटान होता है

प्रकाश की तीन प्रमुख विमायें निम्नवत है

• आवृत्ति या तरंग्दैर्घ्य जो प्रकाश का रंग निर्धारित करती है
• तीव्रता जो प्रकाश की चमक से सम्बन्धित है
• ध्रुवीकरण (कम्पन का कोण) जिसे सामान्य परिस्थितियों में मानव नेत्र से अनुभव करना कठिन है

प्रकाश से संबंधित प्रश्न उत्तर | प्रकाश MCQ | प्रकाश (Light) Quiz 

01. 1 मीटर फोकस दूरी वाले लेंस की क्षमता कितनी होती है? -- 1 डायोप्टर

02. अपारदर्शक वस्तु कौन-सी है? -- धातुएँ

03. अबिंदुकता दोष का निवारण किस प्रकार के लेंस द्वारा किया जाता है? -- बेलनाकार

04. अभिलम्ब व परावर्तित किरण के बीच का कोण क्या कहलाता है? -- परावर्तन कोण

05. अर्द्धपारदर्शक वस्तु कौन-सी है? -- तेल लगा हुआ कागज़

06. आँख की पुतली का आकार किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है? -- परितारिका

07. आँख के तीसरे प्रकार के दोष को क्या कहते हैं? -- अबिंदुकता

08. आँख में प्रकाश का अपवर्तन किसके द्वारा किया जाता है? -- कॉर्निया

09. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा किसे द्वारा नियंत्रित होती है? -- पुतली

10. आइंस्टीन के प्रकाश सिद्धांत की पुष्टि 1921 में किसके द्वारा की गई? -- कॉम्पटन

11. आजकल समतल ध्रुवित प्रकाश उत्पन्न करने के लिए किसका प्रयोग करते है? -- पोलेराइड


12. आपतन कोण के एक विशेष मान पर अपवर्तन कोण का मान 90° होता है, इस विशेष मान के कोण को क्या कहते हैं? -- क्रांतिक कोण

13. आपाती किरण व अभिलम्ब के बीच का कोण क्या कहलाता है? -- आपतन कोण

14. इन्द्र धनुष प्रकाश की कौनसी घटना के कारण बनता है? -- वर्ण विक्षेपण

15. उत्तल दर्पण में किसी वस्तु का बना प्रतिबिंब सदैव कैसा होता है? -- आभासी

16. उल्कापात या टूटा हुआ तारा जब वायुमंडल से गुजरता है तो किस कारण गर्म होकर प्रकाश देता है? -- घर्षण

17. एक अनुमान के अनुसार सूर्य इसी दर से कितने वर्षों तक ऊर्जा देता रहेगा? -- 1000 करोड़

18. एक गोलाकार वायु का बुलबुल किसी कांच के टुकड़े में अंत स्थापित है? -- उस बुलबुल से गुजराती हुई प्रकाश की किरण के लिए वह बुलबुला किसी की तरह व्यवहार करता है? -- अपसारी लेंस

19. एक बिन्दु पर रखी वस्तु का प्रतिबिंब दूसरे बिन्दु पर बने तो ऐसे दो बिंदु क्या कहलाते हैं?संयुग्मी फोकस

20. एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करते समय प्रकाश की किरण का अपने पथ से थोड़ा मुह जाना, कैसी घटना है? -- प्रकाश का अपवर्तन

21. एक व्यक्ति सामने लगे दर्पण में अपना सिर बड़ा, शरीर का मध्य भाग समान आकार का व पैर छोटे देखता है, इस दर्पण में ऊपर से निचे तक लगे दर्पणों का संयोजन क्रम है? -- अवतल, समतल व उत्तल

22. कांच में प्रकाश की चाल मीटर प्रति सेकेंड कितनी होती है? -- 2.00x108

23. कारों में लाइटों की चकाचौंध से बचाव हेतु किसका प्रयोग होता है? -- पोलेराइडों

24. किस रंग के प्रकाश को प्राथमिक अथवा मूल रंग का प्रकाश कहते हैं? -- लाल, हरा, नीला

25. किसके स्पष्ट प्रयोग हमें प्रकाश के विवर्तन तथा व्यतिकरण में मिलते हैं? -- तरंग-प्रकृति

26. किसी कैमरे में प्रकाश को फिल्म पर फोकस करने हेतु किस लेंस का प्रयोग करते हैं? – उत्तल लेंस

27. किसी गुलाब के फूल को सफेद प्रकाश में देखने पर इसकी पंखुड़ियाँ व पत्तियाँ क्रमशः कैसी दिखेंगी? -- लाल व हरी

28. किसी लेंस की फोकस दूरी का व्युत्क्रम उसका क्या कहलाता है? -- क्षमता

29. किसी व्यक्ति को अपना पुरा प्रतिबिम्ब दर्पण में देखने के लिए दर्पण की ऊंचाई न्यूनतम होनी चाहिए? -- व्यक्ति की लम्बाई की आधी

30. कैमरे तथा दूरबीन की तरह कौन-प्रकाशीय उपकरण है? -- आँख

31. कैमरे में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है? -- डायाफ्राम


32. कॉर्निया तथा पुतली में से होता हुआ प्रकाश किस पर पड़ता है? -- लेंस

33. कौन-सा दर्पण प्रकाश का सबसे अच्छा परावर्तक माना जाता है? -- समतल दर्पण

34. खून, बलगम आदि की जाँच किससे की जाती है? -- संयुक्त सूक्ष्मदर्शी

35. गर्मियों की दोपहर में रेगिस्तान में यात्रियों को कुछ दूरी पर पानी होने का भ्रम क्या कहलाता है? -- मृग मरीचिका

36. गर्मियों के मौसम में रेगिस्तान में मरीचिका का कारण क्या है? -- पूर्ण आंतरिक परावर्तन

37. गोलीय दर्पण के कौन से प्रकार हैं? -- अवतल, उत्तल

38. गोलीय दर्पण जिस खोखले गोले का भाग होता है उसका केन्द्र दर्पण का क्या कहलाता है? -- वक्रता केन्द्र

39. चन्द्रमा पर वायुमंडल न होने के कारण वहाँ से आकाश कैसा दिखाई पड़ता है? -- काला

40. चन्द्रमा, तारे व पृथ्वी की सतह पर दूर स्थित वस्तुओं को देखने में क्या उपयोग होता है? -- दूरदर्शी

41. चाक्षुष प्रदर्श एकक में प्राथमिक रंग होते है? -- लाल, हरा, नीला

42. जब एक काम्पेक्ट डिस्क सूर्य के प्रकाश में देखि जाती है, तो इंद्र धनुष के समान रंग दिखायी देते है, इसकी व्याख्या की जा सकती है? -- अपवर्तन विवर्तन एंव पारगमन की परिघटना के आधार पर

43. जब कभी प्रकाश को अधिक दूर तक भेजना होता हो तो किसका प्रयोग करते है? -- ऑप्टिकल फाइबर

44. जब चन्द्रमा, सूर्य तथा पृथ्वी के बीच आ जाता है तो क्या स्थिति होती है? -- सूर्यग्रहण

45. जब दो रंग परस्पर मिलने से सफेद प्रकाश उत्पन्न करते हैं, उन्हें क्या कहते है? -- पूरक रंग

46. जब पृथ्वी, सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच आ जाती है तो क्या स्थिति होती है? -- चन्द्रग्रहण

47. जब प्रकाश आंख में प्रवेश करता है तो कार्निया की बाहरी सतह पर होने वाली परिघटना कहलाती है, प्रकाश का? -- अपवर्तन

48. जब रंगीन अक्षरों पर समतल कांच को पट्टी रखी जाती है? -- तो कोनसा अक्षर कम उठा हुआ दिखाई, देता है? -- लाल

49. जिन वस्तुओं का अपना स्वयं का प्रकाश नहीं होता, वे क्या कहलाती हैं? -- अप्रदीप्त वस्तुएँ

50. जिन वस्तुओं से होकर प्रकाश किरणें निकल जाती हैं, क्या कहलाती हैं? -- पारदर्शक वस्तुएँ

51. जीव-जंतुओं (जुगनू) से प्राप्त होने वाला प्रकाश क्या कहलाता है? -- जैव प्रकाश


52. जो किरण परावर्तक तल पर आकर गिरती है, क्या कहलाती है? -- आपाती किरण

53. जो किरण परावर्तन के पश्चात् वापस उसी माध्यम में लौट जाती है, क्या कहलाती है? -- परावर्तित किरण

54. जो वस्तुएँ अपने स्वयं के प्रकाश से प्रकाशित होती हैं, क्या कहलाती हैं? -- प्रदीप्त वस्तुएँ

55. टार्च में प्रयोग किया जाता है? -- अवतल दर्पण

56. तरंगों के दो प्रकार कौन-से हैं? -- ध्रुवित, अध्रुवित

57. ताप बढ़ने के साथ अपवर्तनांक के मान पर क्या प्रभाव पड़ता है? -- कम होता जाता है

58. तारपीन तेल में प्रकाश की चाल मीटर प्रति सेकेंड कितनी होता है? -- 2.04x108

59. तारों के अंदर होने वाली प्रक्रिया में हाइड्रोजन परमाणु लगातार किस परमाणु में बदलते रहते हैं? -- हीलियम

60. दर्पण के कौन से प्रकार हैं? -- समतल, गोलीय

61. दर्पण के ध्रुव व वक्रता केन्द्र से गुजरने वाली रेखा को क्या कहते हैं? -- दर्पण का मुख्य अक्ष


62. दर्पण के परावर्तित तल के मध्य बिन्दु को क्या कहते हैं? -- दर्पण का ध्रुव

63. दर्पण पर स्थित किसी बिन्दु व वक्रता केन्द्र के बीच की दूरी उस दर्पण की क्या कहलाती है? -- वक्रता त्रिज्या

64. दर्पण में प्रतिबिम्ब का दिखाई देना है, प्रकाश का? -- परावर्तन

65. दूर स्थित वस्तुएँ स्पष्ट न दिखना कैसा दृष्टिदोष होता है? -- निकट दृष्टिदोष/मायोपिया

66. नाइलोन में प्रकाश की चाल मीटर प्रति सेकेंड कितनी होती है? -- 1.96X108

67. निकट की वस्तुएँ स्पष्ट न दिखना कैसा दृष्टिदोष होता है? -- दूर दृष्टिदोष/हाइपरमेट्रोपिया

68. निकट दृष्टि दोष से ग्रसित व्यक्ति के लिए किस प्रकार के लैंस का उपयोग किया जाता है? -- अवतल

69. कोनसी प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है, की प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है? -- ध्रुवीकरण

70. निर्वात में प्रकाश की चाल मीटर प्रति सेकेंड कितनी होती है? -- 3.00 x 10*8 m/s

71. नीला और हरा रंग मिलकर कैसा रंग बनता है? -- पर्शियन ब्लू


72. परावर्तक पृष्ठ के लम्बवत सीधी रेखा क्या कहलाती है? -- अभिलम्ब

73. पानी में डूबी हुई लकड़ी मुड़ी हुई दिखायी देती है, ऐसा प्रतिभासित होता है? -- प्रकाश का अपवर्तन

74. पानी में प्रकाश की चाल मीटर प्रति सेकेंड कितनी होती है? -- 2.25x10*8

75. पानी में रखी छड़ का मुड़ा हुआ दिखाई देना प्रकाश के..................कारण होता है? -- अपवर्तन

76. पानी से भीगी सड़कों, अत्यधिक श्वेत प्रकाश, चमकीले तलों, परावर्तित प्रकाश की चकाचौंध से बचने हेतु किसका प्रयोग होता है? -- पोलेराइड

77. पारदर्शक वस्तु कौन-सी है? -- काँच

78. पुर्ण आंतरिक परावर्तन का उदाहरण है? -- मृग मरीचिका

79. पुस्तक को सुविधापूर्वक पढ़ने हेतु उसे आँख से कितनी दूर रखना पड़ता है? -- 25 सेमी

80. पेट अथवा शरीर के अन्य आंतरिक अंगो के अन्वेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक एंडोस्कोपी आधरित है? -- पूर्ण आंतरिक परावर्तन परिघटना पर

81. पोलेराइड (फिल्म) किस प्रकार के मिश्रण की बनी होती है? -- नाइट्रो सेलुलोज, हरपेथाइट

82. पोलेराइड को किस प्रकार की दो प्लेटों के बीच रखा जाता है? -- काँच की

83. पोलेराइड क्या है? -- बड़े आकार की फिल्म

84. प्रकश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सोर उर्जा का रूपांतरण करने से किसका उत्पादन होता है? -- विधुत ऊर्जा

85. प्रकाश ऊर्जा के छोटे-छोटे बंडलों के रूप में चलता है, इन बंडलों का फोटॉन कहा जाता है, यह किसने कहा? -- आइंस्टीन

86. प्रकाश का कणों सम्बन्धी सिद्धांत किस वैज्ञानिक ने दिया था? -- न्यूटन

87. प्रकाश का विवर्तन किस पर निर्भर करता है? -- अवरोध के आकार

88. प्रकाश का वेग किसमे अधिकतम होता है? -- निर्वात

89. प्रकाश की प्रकृति कैसी है? -- तरंग प्रकृति

90. प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लोटने की घटना को कहते है? -- प्रकाश का परावर्तन

91. प्रकाश के प्राकृतिक स्रोत कौन-से है? -- सूर्य, तारों व अंतरिक्ष के अन्य प्रकाश


92. प्रकाश के संचरण के लिए मुख्य रूप से कौन उत्तरदायी है? -- विद्युत कम्पन

93. प्रकाश केन्द्र, मुख्य अक्ष तथा फोकस किसके पारिभाषिक शब्द है? -- लेंस

94. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है? -- अनुप्रस्थ तरंग

95. प्रकाश तरंगों के रूप में गमन करता है, यह सिद्धांत किसने दिया? -- हाइगेन्स

96. प्रकाश तरंगों के व्यतिकरण का सिद्धांत किसकी पुष्टि करता है? – तरंग प्रकृति

97. प्रकाश विधुत प्रभाव का प्रतिपादन किया? -- आइंस्टिन

98. प्रतिबिंब मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं? -- वास्तविक, आभासी

99. प्रतिबिंब लेंस के पीछे एक पर्दे पर बनता है, इसे क्या कहते हैं? -- रेटिना

100. फोकस दूरी वक्रता त्रिज्या की कितनी होती है? -- आधी

101. बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी तथा लाल रंगों का समूह किस शब्द से दर्शाया जाता है? -- विबग्योर


102. मांस पेशियों का एक गहरे रंग का समूह क्या होता है? -- परितारिका

103. माध्यम के कणों द्वारा प्रकाश का सभी दिशाओं में होने वाला प्रसारण क्या कहलाता है? -- प्रकाश का प्रकीर्णन

104. मानव नेत्र का लेंस किससे बना होता है? -- प्रोटीन से बना पारदर्शी पदार्थ का

105. रंगीन टेलीविजन में किन प्राथमिक रंगों का प्रयोग किया जाता है? -- लाल, हरा, नीला

106. रेटिना का प्रतिबिंब स्थायी न होकर कितने समय में लुप्त हो जाता है? -- 1/20 सेकेंड

107. रेटिना किसके द्वारा हमारे मस्तिष्क में विद्युत संकेत भेजता है? -- दृक तंत्रिकाओं

108. लाल और नीला रंग मिलकर कैसा रंग बनता है? -- बैंगनी

109. लाल और हरा रंग मिलकर कैसा रंग बनता है? -- पीला

110. लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन होने के गुण को क्या कहते हैं? -- समंजन क्षमता

111. लेंस प्रकाश को किस पर फोकस कर देता है? -- रेटिना


112. वर्ण विक्षेपण में प्रकाश के विचलन का क्रम है? -- बैंगनी > निला > पिला > लाल

113. वस्तु के प्रतिबिंब की लम्बाई तथा उस वस्तु की लम्बाई का अनुपात प्रतिबिंब का क्या कहलाता है? -- रेखीय आवर्धन

114. श्वेत प्रकाश से लेंस द्वारा किसी वस्तु का बनने वाला प्रतिबिंब कैसा दिखाई? -- रंगीन व अस्पष्ट

115. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में कितने उत्तल लेंस होते हैं? -- 2

116. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में लगे 2 उत्तल लेंस क्या कहलाते हैं? -- अभिदृश्यक व नेत्रिका

117. सड़क मे लगे परावर्तक लैंपों में किस दर्पण का प्रयोग होता है? -- उत्तल

118. सरल सूक्ष्मदर्शी से हम वस्तुओं के आकार को कितना गुना करके देख सकते है? -- दस गुना

119. सर्वप्रथम 1802 ई. में किसने प्रकाश के व्यतिकरण को प्रयोगात्मक रूप में दर्शाया? -- थामस यंग

120. सिनेमाघरों में थ्री डी (तीन विमा) वाले चित्र देखने हेतु किसका उपयोग किया जाता है? -- पोलेराइड चश्मा

121. सूक्ष्मदर्शी में लगे लेंस को क्या कहते हैं? -- आवर्धक लेंस

122. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है? -- 500 सेकेंड (8 मिनट)

123. हमारी आँख की रेटिना में कौन-सी कोशिकाएं होती हैं? -- शंकु तथा छड़

124. हरा और नीला रंग मिलकर कैसा रंग बनता है? -- पीकॉक ब्लू

125. हरा और मजेंटा, लाल और पीकॉक ब्लू, नीला और पीला अलग-अलग मिलकर कैसा रंग बनाते हैं? -- सफेद

126. हाइगेन्स के प्रकाश तरंग सिद्धांत की पुष्टि किन वैज्ञानिकों ने दी? – यंग फोकाल्ट

No comments:

Post a Comment