गैसों के सामान्य गुण से प्रश्न उत्तर (General Properties of Gases)


गैसों के सामान्य गुण (General Properties of Gases)

गैस (Gas) -- गैस का न तो निश्चित आकार होता है न नियत आयतन होता हैं ये जिस बर्तन में रखे जाते हैं उसी का आकार और पूरा आयतन ग्रहण कर लेते हैं

जीवधारियों के लिये दो गैसे मुख्य हैं, आक्सीजन गैस जिसके द्वारा जीवधारी जीवित रहता है , दूसरी जिसे जीवधारी अपने शरीर से छोड़ते हैं, उसका नाम कार्बन डाई आक्साइड है


गैसो की विशेषताएँ (Characteristics of gaso)

• एकपरमाणवीय गैस का तापमान इसके अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा की अभिव्यक्ति है

• गैसों में द्रव्यमान होता है

• इनके अणु द्रवों और ठोस पदार्थों की तुलना में एक-दूसरे से दूर-दूर होते हैं

• गैसों का आकार और आयतन निश्चित नहीं होता

• इन्हें दबाकर इनका आयतन कम किया जा सकता है

• गैसों को द्रव अवस्था में बदला जा सकता है

• पानी दो गैसों से मिलकर बनता है - आक्सीजन और हाइड्रोजन

• गैस (Gas) पदार्थ की तीन अवस्थाओं में से एक अवस्था का नाम है और अन्य दो अवस्थाएँ ठोस तथा द्रव हैं

• गैसों का कण मॉडल : गैसों के कणों के बीच की औसत दूरी अपेक्षाकृत अधिक होती है


गैसों के सामान्य गुण से प्रश्न उत्तर (General Properties of Gases)

01. हाइड्रोजन क्लोराइड गैस किस गैस के साथ सफेद धुआँ देती है? – अमोनिया के साथ

02. हाइड्रोजन क्लोराइड को ‘नमक का सत’ किस वैज्ञानिक ने कहा था? – प्रीस्टले ने

03. सोडियम ऑक्साइड गैस का द्रव्यमान कितना होगा? – 64

04. सूती कपडे का रंग उड़ाने के लिए किस गैस का प्रयोग करते हैं? – क्लोरीन गैस

05. शुष्क व बुझे चूने पर क्लोरीन गैस प्रवाहित करने पर क्या होता है? – विरंजक चूर्ण प्राप्त होता है? – 

06. शुष्क बर्फ किस गैस को कहा जाता है? – कार्बन डाइ ऑक्साइड को

07. विद्युत बल्वों में कौन सी गैस भरी जाती है? – नाईट्रोजन

08. वाहनो से निकलने वाली गैस कौन सी है? – CO (कार्बन मोनो ऑक्साइड)

09. वायुयान के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है? – हीलियम

10. वनस्पति घी, शराब और अमोनिया के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली गैस का नाम क्या है? – हाइड्रोजन


11. लड़ाइयों या दंगों में इस्तेमाल होने वाली आंसू गैस का नाम क्या है? – सी.एस गैस

12. रॉकेट प्रणोदक और वेल्डिंग में इस्तेमाल होने वाली गैस का नाम बताएं? – सियानोजन (Cyanogen)

13. यूरिया को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर कौन सी गैस प्राप्त होती है? – अमोनिया

14. मीथेन प्राप्त करने का सबसे अच्छा स्रोत क्या है? – हाड़ड्रोजन

15. मानव के लिए प्राणदायिनी गैस कौन सी है? – ऑक्सीजन

16. प्लास्टिक उद्योग में किस गैस का प्रयोग किया जाता है? – एथिलीन गैस

17. प्राकृतिक गैस किन गैसों का मिश्रण है? – मीथेन, एथेन, प्रोपेन

18. प्रकाश सश्लेषण की क्रिया में कौन सी गैस उपयोग की जाती है? – कार्बन डाइ आक्सॉइड

19. पेट्रोलियम से प्राप्त गैस में मीथेन की मात्रा कितनी होती है? – 90%

20. धातुओं को जोड़ने व काटने में कौन सी गैस काम आती है? – ऑक्सीजन


21. चीनी के किण्वन (fermentation of sugar) में इस्तेमाल होने वाली गैस का नाम क्या है? – कार्बन डाइऑक्साइड

22. गुब्बारों में कौन सी गैस भरी जाती है? – हीलियम व हाड़ड्रोजन

23. क्लोरोफॉर्म बनाने में इस्तेमाल होने वाली गैस का नाम क्या है? – मीथेन

24. कौन सी गैस स्वय नही जलती परंतु जलाने में सहायक होती है? – ऑक्सीजन

25. कौन सी गैस लाल लिटमस को नीला कर देती है और जल में अधिक विलेय है? – अमोनिया

26. कौन सी गैस प्रदूषण का मुख्य घटक है? – कार्बन मोनो ऑक्साइड

27. कौन सी गैस ईधन के रूप में प्रयोग की जाती है? – मीथेन

28. कैल्शियम कार्बाइड पर जल की अभिक्रिया द्वारा कौन सी गैस प्राप्त होती है? – ऐसीटिलीन

29. कृत्रिम श्वसन के लिए किन गैसों का मिश्रण प्रयोग करते हैंऑक्सीजन व हीलियम का मिश्रण

30. किस गैस को विस्फोटी खनिज गैस के नाम से जाना जाता है? – मीथेन को


31. कार्बन डाई ऑक्साइड, गैस जल से कितनी भारी होती है? – 1.5 गुना

32. कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस का जलीय विलयन कैसा होता है? – अम्लीय

33. ऑक्सीजन का नाम किस वैज्ञानिक ने दिया था? – लेवोशिए ने

34. एक ऐसे गैस का नाम बताएं जो पानी में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर हवा में मुक्त होती है? – ऑक्सीजन

35. एक अक्रिय डायटोमिक गैस का नाम बताएं जो न किसी पदार्थ को जलाती हो और न ही जलने में मदद करती हो? – नाइट्रोजन

36. उस गैस का नाम बताएं जो प्रशीतन (Refrigeration) और आग बुझाने (Fire Extinguisher) में इस्तेमाल की जाती है? – कार्बन डाइऑक्साइड

37. उस गैस का नाम क्या है जो पृथ्वी में बहुतायत में पायी जाती है. यह अन्य तत्वों के साथ मिलकर दोनों संघटित रूप में और विमुक्त रूप में भी मिलती हैं? – ऑक्सीजन

38. उर्वरक बनाने में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है? – नाइट्रोजन

39. उच्च गति की फोटोग्राफी (High Speed Photography) में इस्तेमाल होने वाली गैस का नाम बताएं? – क्रिप्टन

40. आदर्श गैस की आतरिक ऊर्जा किस पर निर्भर करती है? – ताप पर


41. आग बुझाने के लिए किस गैस को यत्रों में भरा जाता है? – कार्बन डाइ ऑक्साइड को

42. अश्रु गैस बनाने में किस गैस का प्रयोग करते हैं? – अमोनिया

43. अश्रु गैस का नाम क्या है? – हाड़ड्रोजन सल्फाइड

44. अमोनिया बनाने की है? – बर विधि में उत्प्रेरक का कार्य कौन करता है? – फेरस

45. अमोनिया गैस बनाने की औद्योगिक विधि के निर्माता कौन है? – बर


No comments:

Post a Comment