Free online Indian economy mock test in hindi | 100+ GK Quiz In Hindi


Free online Indian economy mock test in hindi | 100+ GK Quiz In Hindi

Part- 09

451. भारत की पहली जनगणना कब की गई थी? – 1872 में

452. भारत की पहली जनगणना कब की गई थी? – 1872 ई. में

453. भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना का विकास किस रणनीति पर आधारित था? – महालनोबिस रणनीति पर

454. भारत की जनसंख्‍या वृद्धि के इतिहास में कौनसा वर्ष महाविभाजन का वर्ष कहलाता है? – 1921

455. भारत की ग्‍यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्‍या है? – 2007-12

456. भारत की कौनसी योजना सोवियत मॉडल पर आधारित थी? – द्वितीय योजना


457. भारत की कौन सी योजना प्रो. पी. सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी? – द्वितीय योजना

458. भारत की किस बैंक में कोई व्‍यक्ति अपना व्‍यक्तिगत खाता नहीं खोल सकता? – भारतीय रिजर्व बैंक में

459. भारत की किस पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित किया गया? – तृतीय योजना में

460. भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गया? – द्वितीय पंचवर्षीय योजना

461. भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगिकीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गया? – सातवीं अनुसूची में

462. भारत की आठवीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्‍च प्राथमिकता किसे दी गई? – मानवीय विकास

463. भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को सबसे अच्‍छे ढ़ंग से किन शब्‍दों में व्‍य‍क्‍त किया जा सकता हे? – मिश्रित अर्थव्‍यवस्‍था

464. भारत की अर्थव्‍यवस्‍था कैसी है? – विकासशील

465. भारत का सबसे बड़ा व्‍यावसायिक बैंक कौनसा है? – स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया

466. भारत का सबसे बड़ा म्‍यूचुअल फण्‍ड संगठन कौनसा है? – UTI


467. भारत का सबसे बड़ा द्विपक्षीय दानदाता (Bilateral donor) देश है? – जापान

468. भारत का सबसे पहला बैंक कौनसा था? – बैंक ऑफ हिन्‍दुस्‍तान

469. भारत का प्रथम वित्‍त आयोग कब गठित किया गया था? – 1951 में

470. भारत का पहला निगमित (Corporatised) बन्‍दरगाह है? – एन्‍नोर

471. भारत का किस देश के साथ सबसे अधिक विदेशी व्‍यापार है? – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के साथ

472. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्‍येक वर्ष सरकारी तौर पर किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है? – भारत सरकार के वित्‍त मंत्रालय द्वारा

473. भारत का अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zon-EEZ) कितने वर्ग किलोमीटर तक विस्‍तृत है? – भारत के समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील तक कुल 24 लाख वर्ग किमी तक भारत का EEZ है

474. भारत का अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone) भारत के समुद्र तट से कितनी दूर तक है? – समुद्र में 200 नौटीकल मील तक

475. भविष्‍य में उत्‍पन्‍न होने वाली संदिग्‍ध कमी या अभाव का सामना करने के लिए बनाए गए किसी वस्‍तु के भण्‍डार को क्‍या कहते हैं? – बफर स्‍टॉक (Buffer Stock)

476. ब्रेटनबुड्स सम्‍मेलन के परिणामस्‍वरूप किस अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मौद्रिक संस्‍थान की स्‍थापना हुई? – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की


477. ब्रेक ईवेन (Break Even) स्थिति का क्‍या अर्थ है? – वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो रहा हो और न हानि हो रही हो

478. ब्‍याज का तरलता अधिगम अधिमान सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया था? – कीन्‍स ने

479. बोल्‍ट (BOLT) सम्‍बन्धित है? – मुम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेंज से

480. बोर्ड फॉर इण्‍डस्ट्रियल एण्‍ड फाइनेंशियल रिकंस्‍ट्रक्‍शन (BIFR) की स्‍थापना कब हुई थी? – 1987 में Indian Economy GK in Hindi

481. बोकारो इस्‍पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्‍थापित किया गया था? – सोवियत संघ के सहयोग से

482. बैड मनी ड्राइव्‍स आउट गुड मनी' (Bad Money Drives our Good Money) अर्थशास्‍त्र में यह नियम किसका है? – गेशम का

483. बैंकों ने हाल की में नो फ्रिल (No Frill) खाते खोलना शुरू किया है, ये खाते ग्राहकों के किस वर्ग की सहायतार्थ है? – समाज के कमजोर वर्ग की

484. बैंकों को अपने रोकड़ शेष तथा कुल परिसम्‍पति के मध्‍य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है इसे कहते हैं? – सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)

485. बैंकिंग में ATM का अर्थ है? – ऑटोमेटिक टेलर मशीन (Automatic Teller Machine)

486. बैंकिंग क्षेत्र में प्रयुक्‍त शब्‍द BRA का पूरा रूप क्‍या है? – Banking Regulation Act


487. बैंक वाश प्रभाव शब्‍द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था? – गुन्‍नार मिर्डल ने

488. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है? – देवास में

489. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है? – देवास

490. बैंक दर क्‍या है? – वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक औद्योगिक बैंकों को उधार देती है

491. बैंक दर किस नीति से सम्‍बन्धित है? – मौद्रिक नीति से

492. बैंक दर (Bank Rate) से क्‍या अभिप्राय है? – वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है

493. बैंक दर (Bank Rate) वह है जिस पर? – केन्‍द्रीय बैंक सदस्‍य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है अथवा स्‍वीकार्य प्रतिभूतियों पर ऋण देता है

494. बैंक दर (Bank Rate) क्‍या है? – जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंको को उधार देता है

495. बैंक किस लक्ष्‍य समूह के लिए बायोमीट्रिक ऑटोमेटेड टेलर मशीनें (Biometric Automated Teller Machines) लगाने की योजना बना रही है? – ग्रामीण ग्राहकों (Rural Customers) के लिए

496. बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रान्डिंग पंक्ति (Branding Line) क्‍या है? – Indias International Bank


497. बैंक ऑफ बड़ौदा का लोगो (Logo) है? – Baroda Sun

498. बैंक ऑफ इन्‍टरनेशनल सेटलमेंट (BIS) का मुख्‍यालय बेसल किस देश में है? – स्विटजरलैण्‍ड में

499. बेसल जहाँ बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) का मुख्‍यालय है, किस देश में है? – स्विटजरलैण्‍ड में

500. बेकॉन 98 क्‍या था? – बैंक अर्थशास्त्रियों का सम्‍मेलन

501. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory Development Authority-IRDA) का गठन मल्‍होत्रा समिति की सिफारिश पर कब किया गया था? – 19 अप्रैल, 2000 को

502. बीमा क्षेत्र की किसी कम्‍पनी में भागीदारी के लिए बैंक की नेट वर्थ (Net worth of the bank) कम से कम कितनी होनी चाहिए? – 500 करोड़ रूपए

503. बी.एन.युगांधर समिति किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित है? – राष्‍ट्रीय सामाजिक सहायता योजना से

504. बिड़ला औद्योगिक समूह ने किस विदेशी कम्‍पनी के साथ संयुक्‍त उपक्रम स्‍थापित करके भारत में बीमा कारोबार प्रारम्‍भ किया है? – सनलाइफ के साथ

505. बारहवें वित्‍त आयोग की सिफारिशें किस समयावधि के लिए है? – 2005-10 की समयावधि के लिए

506. बाजार के नियम के प्रस्‍तुतकर्ता (प्रवर्तक) कौन थे? – जे.वी. से

507. बाजार कीमत पर सकल राष्‍ट्रीय उत्‍पाद और साधन कीमत पर सकल राष्‍ट्रीय उत्‍पाद का अन्‍तर क्‍या कहलाता है? – शुद्ध अप्रत्‍यक्ष कर



No comments:

Post a Comment