हाइड्रोजन तत्व के बारे में जानकारी (Information about hydrogen element)


हाइड्रोजन से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर - Ralway Group Best Importance Topic

01. हाइड्रोजन की खोज किसने की थी? 
उत्तर- हेनरी केवेण्डिस (1766)

02. हाइड्रोजन का नाम हाइड्रोजन किसने दिया था?
उत्तर- लैवाशियर

03. हाइड्रोजन का परमाणु क्रमांक (Atomic number) कितना होता हैं?
उत्तर- 1 

05. हाइड्रोजन कौन सा ब्लॉक का तत्व हैं?
उत्तर- S ब्लॉक 


06. हाइड्रोजन कौन सा समूह (वर्ग) का तत्व हैं?
उत्तर- 1st

07. हाइड्रोजन में किसकी कमी होती हैं?
उत्तर- Neutron

08. हाइड्रोजन को आवर्त सारणी में कोन सा स्थान मिला है?
उत्तर- प्रथम स्थान

09. हाइड्रोजन बहुत निम्न ताप पर किस अवस्था में रहती है?
उत्तर- द्रव और ठोस

10. हाइड्रोजन के एक परमाणु में एक प्रोट्रॉन और .......... होता है?
उत्तर- एक इलेक्ट्रॉन

11. तारों तथा सूर्य का अधिकांश द्रव्यमान ............. से बना है?
उत्तर- हाइड्रोजन


12. हाइड्रोजन का परमाणु भार (Atomic Mass) कितना होता हैं?
उत्तर- 1 Amu (P+N)

13. हाइड्रोजन के कुछ उपयोग - 
• हेबर विधि में नाइट्रोजन के साथ संयुक्त होकर अमोनिया बनता है जो उर्वरक के रूप में काम आता हैं 
• तेल के साथ संयुक्त होकर हाइड्रोजन वनस्पति तेल (ठोस या अर्ध ठोस वसा) बनाता है
• हाइड्रोजन अनेक ईधंनों में जलकर ऊष्मा उत्पन्न करता है
• इसकी सहायता से कोयले से संश्लिष्ट पेट्रोलियम भी बनाया जाता है
• हल्का होने के कारण गुब्बारा और वायुपोतों में हाइड्रोजन प्रयुक्त होता है तथा इसका स्थान अब हीलियम ले रहा है।
• हाइड्रोजन वायु या ऑक्सीजन में जलता है। जलने का ताप ऊँचा होता है

No comments:

Post a Comment